15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Bihar : समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौत, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स में चल रहा था इलाज

पटना: कोरोना संक्रमण का संकट स्वास्थ्य विभाग के ऊपर भी गहराता जा रहा है. सूबे में कई डाक्टरों की मौत के बाद अब समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की मौत की खबर आ रही है. डॉ झा कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था. जहां पिछले एक हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था.

पटना: कोरोना संक्रमण का संकट स्वास्थ्य विभाग के ऊपर भी गहराता जा रहा है. सूबे में कई डाक्टरों की मौत के बाद अब समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की मौत की खबर आ रही है. डॉ झा कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था. जहां पिछले एक हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था.

एडीएम राजीव रंजन ने डॉ झा के मौत की पुष्टि की

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडीएम राजीव रंजन ने डॉ झा के मौत की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बड़ी क्षति मानी जा रही है. वहीं डॉ झा की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में गम का माहौल बना हुआ है.

समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को दो और लोगों की मौत 

वहीं समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत मंगलवार को हो गयी. इसके साथ ही जिले में अबतक कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है़. सोमवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव काशीपुर के 60 वर्षीय पुरुष तथा सरायरंजन के 34 वर्षीय युवक की मौत हो गयी़.

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने की पुष्टि

इसकी पुष्टि करते हुये जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने बताया कि काशीपुर के 60 वर्षीय पुरुष की कोरोना की जांच रिपोर्ट 18 जुलाई को आयी थी़. वहीं सरायरंजन के 34 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट 20 जुलाई को आयी थी़.

मंगलवार को छह नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

जिले में मंगलवार को छह नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 796 पहुंच गया है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें