अररिया: जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन को लेकर गठित जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेंटर पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सेंटर के संचालन को लेकर उपलब्ध भवन व नये स्तर से भवन के निर्माण भूमि की उपलब्धता व इन सेंटरों पर आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर गहन विमर्श किया गया.
जानकारी अनुसार सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से जरुरतमंद महिलाओं को एक छत के नीचे सामाजिक, कानूनी, चिकित्सकीय सहित सामाजिक स्तर पर उनका सम्मान उन्हें दिलाने के लिये जरूरी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. डीएम ने आईसीडीएस डीपीओ को इस संबंध में निर्देशित करते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर इन केंद्रों के संचालन को लेकर सभी जरूरी पहल सुनिश्चित कराने को कहा. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी किशोर कुमार, आइसीडीएस डीपीओ सीमा रहमान सहित जीविका के प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.