Coronavirus outbreak : देश में कोरोनावायरस मरीजों की तादाद तकरीबन 12 लाख के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 40 हजार से अधिक नये केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 21 दिनों में अब तक कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि 21 दिनों में 6 लाख कोरोना के केस दर्ज हुए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में कोरोना मरीजों की तादाद सबसे अधिक बढ़ गई है. अब तक बीते 21 दिन में 6 लाख नये केस सामने आए हैं. वहीं 30 तक कोरोना वायरस के 5.9 लाख केस थे. वहीं इस महीने अब तक 11000 मरीजों की मौत हुई है, जो प्रतिदिन औसत 500 के आसपास है. देश में अब तक कोरोना वायरस से तकरीबन 28000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
वहीं केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रभावी प्रबंधन के कारण देश में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर घटकर 2.43 प्रतिशत रह गयी जो 17 जून को 3.36 प्रतिशत थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कहा कि 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर राष्ट्रीय औसत 8.07 प्रतिशत से कम है.
बिहार में 26 हजार के पार- राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1109 की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि दो दिनों में हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 431, तो रविवार को 678 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 28,564 हो गयी है.
झारखंड में मरीजों की तादाद 6 हजार से अधिक– रांची समेत झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना विस्फोट हुआ है. रांची में रिकॉर्ड 106 नये मामले सामने आये हैं, वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 374 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 6 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 6,195 पहुंच गयी है.अब तक 11000 मरीजों की मौत हुई है, जो प्रतिदिन औसत 500 के आसपास है. देश में अब तक कोरोना वायरस से तकरीबन 28000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra