24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकटॉक सहित 59 एप को सरकार की चेतावनी, ‘बैन का आदेश नहीं मानें तो होगी दंडात्मक कार्रवाई’

india china stand off, 59 chinese app ban, tiktok, modi government : केंद्र सरकार ने टिकटॉक सहित 59 चाइनिज़ ऐप पर सख्त नाराजगी जताई है. केंद्र ने इन सभी ऐप को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार द्वारा लागू किए गए प्रतिबंध का पालन करें, वरना कठोर कदम उठाया जा सकता है. दरअसल, सरकार बैन होने के बावजूद इन ऐपों के कार्यप्रणाली से नाराज है.

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने टिकटॉक सहित 59 चाइनिज़ ऐप पर सख्त नाराजगी जताई है. केंद्र ने इन सभी ऐप को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार द्वारा लागू किए गए प्रतिबंध का पालन करें, वरना कठोर कदम उठाया जा सकता है. दरअसल, सरकार बैन होने के बावजूद इन ऐपों के कार्यप्रणाली से नाराज है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सभी ऐप को पत्र लिखकर कहा है कि वो सरकार द्वारा उठाए गए कदम का पालन करें. मंत्रालय ने पत्र में कहा है कि सभी ऐप के खिलाफ संप्रभु शक्तियों का प्रयोग कर बैन लगाया गया है. ऐसे में इन आदेशों का पालन नहीं करने पर सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.

दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी – सरकार ने इन ऐपों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वे प्रतिबंध के बावजूद बाजार में उपलब्ध रहते हैं और भारत में अपनी सेवाएं देते हैं तो उन्हें दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. आदेश में आगे कहा गया है कि अगर कोई ऐप कंपनी द्वारा भारत के भीतर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाता है, तो इसे सरकार के आदेशों का उल्लंघन माना जाएगा.

सरकार ने लगाया था बैन- लद्दाख में मौजूदा तनाव के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते दिनों चीन को एक और बड़ा झटका दिया था. केंद्र सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया था. केंद्र सरकार ने इसे देश की संप्रभुता, एकता और रक्षा के लिये खतरा बताया था. सरकार ने अलग-अलग तरीके के 59 मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के एप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे एप भी शामिल हैं.

Also Read: TikTok की जगह लेने आया MX Player का TakaTak ऐप, इसकी खूबियां हैं खास…

बता दें कि बैन लगाने के बाद चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया है कि भारत सरकार के चीन की 59 एप्स बैन करने से टिकटॉक की पैरंट कंपनी बाइटडांस को छह अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है. सिर्फ एक एप के बैन होने से अगर इतने नुकसान हो सकता है, तो समझा जा सकता है कि 59 एप्स के बैन होने से चीन को कितना बड़ा आर्थिक झटका लगेगा.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें