Kangana Ranaut questioned by Mumbai Police : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले में जल्द ही मुंबई पुलिस अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से पूछताछ कर सकती है. कंगना रनौत को नोटिस भेजा गया है. बीते दिनों अभिनेत्री ने सुशांत की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो साझा कर एक्टर की मौत को प्लांड मर्डर बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि वह सुशांत को लेकर कई चौंकानेवाले खुलासे कर सकती हैं.
इंडिया टुडे ने सूत्र के हवाले से लिखा, पिछले महीने बांद्रा पुलिस स्टेशन से जांच दल द्वारा कंगना रनौत को नोटिस भेजा गया था, जिसे अभिनेत्री के घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी को दिया गया. फिलहाल कंगना रनौत मुंबई से बाहर अपने पैतृक गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में हैं.
सूत्रों ने कहा है कि कंगना रनौत से इस बारे में पूछताछ की जा सकती है कि क्या उनके पास कोई विवरण या जानकारी है, जिसके कारण सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. उनके बयान से उन मुद्दों और लोगों पर प्रकाश डालने में मदद मिल सकती है जो कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत की छवि और करियर पर हमला करने या नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे.
Also Read: कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोलीं – मैं पद्मश्री लौटा दूंगी, अगर साबित नहीं कर पाई कि सुशांत…
जांच दल उन सभी लोगों के बयान दर्ज कर रही है जिन्होंने अभिनेता के बारे में जानकारी साझा की है, या कथित साजिश जिसके कारण सुशांत सिंह राजपूत ने अपना जीवन समाप्त कर लिया. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि अभिनेता की मृत्यु फांसी के कारण सांस रूकने की वजह से हुई थी. चूंकि अभिनेता के नाखून स्पष्ट थे और उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए थे, इसलिए अभिनेता की मौत में किसी भी तरह के साजिश करने की बात को खारिज कर दिया गया था.
जांच दल ने खुलासा किया कि जांच इस बात पर भी केंद्रित थी कि अभिनेता ने अपना जीवन क्यों समाप्त कर लिया. अब तक, जांच टीम ने YRF (यश राज फिल्म्स) के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी, बॉलीवुड के कुछ कलाकारों और शीर्ष अधिकारियों सहित 38 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. विभिन्न पीआर पेशेवरों, बॉलीवुड जौनलिस्ट और अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है.
Posted By : Budhmani Minj