11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत के इंटरव्‍यू से नाराज हुए अनुराग कश्‍यप, कहा- यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही…

anurag kashyap on kangana ranaut latest interview : अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने इस बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलिवुड में नेपोटिज्‍म (Nepotism) पर खुलकर बात की है. साथ ही कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर भी निशाना साधा.

Anurag Kashyap on Kangana Ranaut : अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने इस बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलिवुड में नेपोटिज्‍म (Nepotism) पर खुलकर बात की है. साथ ही कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर भी निशाना साधा. वहीं कभी कंगना के प्रशंसक रहे डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) ने अभिनेत्री के इस इंटरव्‍यू को देखकर काफी निराश हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर कंगना के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

अनुराग कश्‍यप ने लिखा,’ कल कंगना का interview देखा. एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी. मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी. लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता. और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है.’

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ Success और ताक़त का नशा हर किसीको बराबर बहकाता है , चाहे वो insider हो या outsider. “मुझसे सीखिए , मेरे जैसा बनिए”, यह बात मैंने 2015 से पहले उसके मुँह से कभी नहीं सुनी. और तब से अब तक बात यहाँ आ पहुँची है कि जो मेरे साथ नहीं है वो सब मतलबी और चापलूस हैं.’

अनुराग कश्‍यप ने एक और ट्वीट में लिखा,’ अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है, जो एडिट में बैठ कर, सभी सह कलाकारों के रोल काटती है. जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं. यह ताक़त जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की…’ एक ट्वीट में लिखा,’ उसे कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को खतम कर रहें हैं. मुझे और कुछ नहीं कहना है. क्या बकवास कर रही है ? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है. इन सब का अंत यहीं होगा. और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है. बाक़ी बोलें ना बोलें.’

अनुराग कश्‍यप ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा,’ मैं बोलूँगा @KanganaTeam बहुत हो गया. और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है. बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको.’

Also Read: कंगना रनौत के ‘बी ग्रेड अभिनेत्री’ वाले बयान पर स्‍वरा भास्‍कर ने दिया ऐसा जवाब

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में भाई-भतीजावाद, पक्षपात और स्टार किड्स के पसंदीदा होने की बात छिड़ गई है. ज्‍यादातर सितारों ने खुद को इस मसले से दरकिनार किया है. वहीं निडर अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रही है. अब उन्‍होंने बॉलीवुड गैंग से सवाल किया कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए सुशांत के काम को स्वीकार क्यों नहीं किया.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें