Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में सोमवार (20 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 178 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,777 पहुंच गयी है. वहीं, सोमवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से मौत की संख्या 53 पहुंच गयी है. राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 117 लोग ठीक भी हुए हैं.
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 178 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,777 पहुंच गयी है. सोमवार को मिले 178 नये मामले में बोकारो जिले में 4, देवघर में 1, धनबाद में 27, पूर्वी सिंहभूम में 3, गढ़वा में 35, गिरिडीह में 9, गुमला में 5, हजारीबाग में 4, कोडरमा में 1, लोहरदगा में 1, पाकुड़ में 9, पलामू से 3, रामगढ़ में 4, रांची में 71 और साहिबगंज में 1 नये मामले मिल हैं.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand : संताल परगना में 8549 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग, भेजे गये थे 34112 स्वाब
राज्य में पिछले 24 घंटे में 117 लोग ठीक भी हुए हैं. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 2,835 लोग स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए लोगों में पूर्वी सिंहभूम जिले में 3, हजारीबाग में 18, लोहरदगा में 27, पाकुड़ में 30, पलामू से 2, रांची में 26 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 11 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.
राज्य में अब तक 2,889 एक्टिव केस है. इसके तहत बोकारो जिले में 77, चतरा में 132, देवघर में 49, धनबाद में 212, दुमका में 21, पूर्वी सिंहभूम में 532, गढ़वा में 183, गिरिडीह में 124, गोड्डा में 18, गुमला में 62, हजारीबाग में 216, जामताड़ा में 13, खूंटी में 11, कोडरमा में 143, लातेहार में 141, लोहरदगा में 103, पाकुड़ में 75, पलामू से 16, रामगढ़ में 107, रांची में 558, साहिबगंज में 74, सरायकेला में 54, सिमडेगा में 28 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 63 एक्टिव केस है.
सोमवार को मिले 178 नये मामले में राज्य के 9 जिलों में एक भी नये मामले नहीं मिले हैं, जो राहत की बात है. सोमवार को चतरा, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना के नये मामले सामने नहीं आये हैं.
देश की तुलना में झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट 49.07 फीसदी है, जबकि देश में 62.61 फीसदी रिकवरी रेट है. वहीं, मृत्यु दर की बात करें, तो झारखंड में मृत्यु दर 0.85 फीसदी है, जबकि देश में 2.46 प्रतिशत है.
Posted By : Samir ranjan.