रांची : झारखंड के 250 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें आइजी, डीएसपी से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी और गृह रक्षक तक शामिल हैं. सोमवार (20 जुलाई, 2020) को पुलिस मुख्यालय के 22 अधिकारियों और कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
पुलिस मुख्यालय के 27 अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लेकर रांची के इटकी स्थित लैबोरेटरी में कोरोना की जांच हुई. इसमें से 22 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. संक्रमित अधिकारियों में एक आइजी लेवल के अधिकारी शामिल हैं. संक्रमित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्दी ही कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
संभव है कि मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज किया जाये. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को होम कोरेंटिन में जाने के लिए कहा जा सकता है. उन सभी लोगों की कोरोना जांच के लिए उनके स्वाब के सैंपल भी लिये जा सकते हैं.
इसके पहले पुलिस मुख्यालय ने बताया था कि राज्य में 19 जुलाई, 2020 तक पुलिस विभाग के 230 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. संक्रमित लोगों में 2 डीएसपी लेवल के अधिकारी हैं, तो इंस्पेक्टर लेवल के 6, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 25, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 34 एवं आशु सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 2 पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
इनके अलावा 24 हवलदार, 122 आरक्षी/चालक, 6 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एवं 9 गृहरक्षक शामिल हैं. 11 पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 250 से अधिक पुलिस वाले कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके हैं. यदि 11 स्वस्थ हो चुके लोगों को छोड़ दें, तो अब भी पुलिस विभाग में 241 लोग कोरोना की चपेट में हैं.
Also Read: ट्रैक्टर से बालू के उठाव पर हेमंत सोरेन सरकार का यू-टर्न, अब सभी वाहनों से होगी बालू की ढुलाई
Posted By : Mithilesh Jha