Jharkhand news, Gumla news : गुमला : जिले के एसपी (SP) हृदीप पी जनार्दनन सोमवार (20 जुलाई, 2020) को अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड पहुंचे. वे खुद बाइक चलाते हुए थाना पहुंचे, तो सभी हैरत में पड़ गये. एसपी ने जारी थाना का औचक निरीक्षण किया. साथ ही छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटने वाले जारी थाना क्षेत्र के इलाकों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. अपराधी और नक्सली गतिविधि के बारे में थाना प्रभारी से जानकारी लेते हुए छत्तीसगढ़ सीमावर्ती इलाके में कुछ भी मूवमेंट होने पर तुरंत सूचना देने के लिए कहा.
एसपी ने थानेदार से कहा कि पुलिस- पब्लिक का संबंध मधुर बनाकर काम करें. तभी जनता की समस्याओं को समाधान होगा. साथ ही अपराधियों और नक्सलियों का मनोबल टूटेगा. थाना के सभी पदाधिकारियों को अपना मोबाइल नंबर ग्रामीणों को देने की बातें कही.
शराबबंदी की जानकारी ली. इसके बाद जारी एवं भिखमपुर गांव पहुंचकर युवाओं एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए. उनकी समस्या सुनकर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने पानी, बिजली, राशन कार्ड सहित कई समस्याओं से एसपी को अवगत कराया. एसपी ने कहा कि सरकार द्वारा कई विकास के काम किये जा रहे हैं. उसका लाभ आप उठायें.
Also Read: मत्स्य पालन से गोमिया के आदिवासी बहुल गांव- टोलों के ग्रामीण बनेंगे आत्मनिर्भर
उन्होंने कहा कि पुलिस के समक्ष जो समस्या जनता रखती है, उन समस्याओं को गुमला प्रशासन से मिल कर दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने युवाओं से कहा कि आप जागरूक हैं. पढ़े- लिखे हैं. अगर बुलंदी को छूना है. इज्जत की रोटी खानी है, तो ईमानदारी से अपना रोजगार करें. किसी के बहकावे में न आये. अगर कोई दोस्त, यार, सगे, संबंधी गलत राह पर चल रहे हैं, तो उन्हें मुख्यधारा से जुड़ कर चलने के लिए अपील करें.
मौके पर एसपी ने उग्रवादियों की गतिविधियों की जानकारी ली. युवाओं से कहा कि किसी भी कीमत में शराब का सेवन न करें. शराब से शारीरिक और मानसिक बीमारी होती है. पढ़ाई पर बल देते हुए कहा कि आप मन लगाकर पढ़ाई करें. अनपढ़ होने से आप ठगे जायेंगे. इसलिए सभी युवा एवं बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दें. वहीं, युवाओं को एसपी द्वारा फुटबॉल देते हुए कहा कि कोई भी युवा शराब नहीं पियेगा. शराबबंदी का काम करेगा.
Posted By : Samir ranjan.