बांका : वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. खासकर शहरी क्षेत्र में संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. जिले में रविवार को आठ नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें बांका शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड से एक, विजयनगर से दो, नोनिहारी से एक, बांका शहरी से एक एवं अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के जैठोर व फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के खगड़ा में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमितों में बैंक का एक कैशियर भी शामिल है. संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
वहीं सूचना यह भी है कि इनमें से कई ने होम कोरेंटिन के लिए भी फार्म भरा है. इस बीच करहरिया की मां-पुत्र की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोरेंटिन सेंटर से छुट्टी दे दी गयी है. आठ नये संक्रमितों के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 381 पहुंच गयी है. 266 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. मौजूदा समय में 115 एक्टिव मरीज हैं.
शहर की घनी आबादी पर कोरोना का खतरा: जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे दहशत का वातावरण है. खासकर शहर की घनी आबादी वाले करहरिया, अलीगंज, विजयनगर व बाबूटोला में भी संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. अगर नये केस मिलने बंद नहीं हुए तो निश्चित रूप से शहर का गली-गली कोरोना मरीज से पट जायेगा. दरअसल, शहर में भी कई मरीजों को होम कोरेंटिन में रहने दिया गया है. शिकायत मिल रही है कि ये मरीज मोहल्ले में टहलते हुए दिख जाते हैं. ऐसे में खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है. होम कोरेंटिन का मतलब स्वस्थ होने के बाद भी 14 दिन तक हर हाल में होम कोरेंटिन में रहना अनिवार्य है.
235 की हुई सैंपलिंग: कोरोना को लेकर सैंपलिंग भी जारी है. रविवार को भी 235 संदिग्धों का सैंपल लिया गया है. जिसमें से 70 ट्रू-नेट से सैंपल लिये गये हैं. बड़ी संख्या में कोरोना की रिपोर्ट पटना से आना अभी शेष है. टेस्टिंग के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि अभी भी शहर व मोहल्ले में कोरोना संक्रमित हैं, जो जांच के बाद सामने आयेंगे.