रामगढ़ : सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी बरेली में आजसू छात्र संघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय अध्यक्ष उदय मेहता की गिरफ्तारी हुई है. आजसू छात्र संघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो ने रामगढ़ स्थित आजसू छात्र संघ के प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि तत्काल प्रभाव से उदय मेहता को विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद से पद मुक्त किया गया है.
श्री महतो ने कहा कि गैर कानूनी कार्य में उदय मेहता की संलिप्त होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्याप्त देशव्यापी लॉकडाउन में पार्टी की गतिविधियां स्थगित है. इस दौरान उदय मेहता के निजी जीवन के कार्यों व उनकी गतिविधियों से संगठन अनभिज्ञ है.
संगठन द्वारा इस मामले में निर्णायक पहल जल्दबाजी होगी. बहरहाल, तत्काल प्रभाव से उदय मेहता को पद मुक्त किया जा रहा है. उक्त मामले में उदय मेहता की संलिप्तता की पुष्टि होने पर आजसू पार्टी केंद्रीय नेतृत्व व अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) उदय मेहता के प्रति संवैधानिक व अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा.
पद मुक्त की जानकारी पार्टी सुप्रीमो, छात्र संघ प्रदेश प्रभारी व छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष को दी गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज कुमार, सुबिन तिवारी, अमित दास, अनूप कुमार मौजूद थे.
Post by : Pritish Sahayh