रांची : गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भवन निर्माण विभाग में 25 करोड़ तक के ठेका में एसटी को प्राथमिकता दिये जाने की मंजूरी दी गयी है. यह कदम स्वागत योग्य है़ इसी तरह एससी एवं ओबीसी को भी 25 करोड़ तक का ठेका मिले़ इसको लेकर भी कदम उठाना चाहिए.
डॉ महतो ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इसमें स्थानीयता को लेकर 1932 के खतियान को आधार बनाया जाना चाहिए. सरकार के इस दिशा में पहल व निर्णय से एससी एवं ओबीसी के लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे़ तब यह सामाजिक, आर्थिक उत्थान में सहायक बन सकेगा़
उन्होंने कहा है कि सिर्फ भवन निर्माण विभाग में ही 25 करोड़ का ठेका देने की मंजूरी क्यों, इसे पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विशेष कार्य प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं अन्य तकनीकी विभागों में भी लागू किया जाना चाहिए़ एसटी की तरह ही एससी और ओबीसी के लोग शिक्षित होकर भी बेरोजगार है़ं
उपेक्षापूर्ण जीवन जीने को विवश हैं. 25 करोड़ तक के ठेका में एससी व ओबीसी को प्राथमिकता दिये जाने की आवश्यकता है़ सरकार का यह कदम झारखंड के हित में होगा़
Post by : Pritish Sahay