रांची: रांची झील बचाओ अभियान समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा द्वारा रांची झील को बचाने के लिए रविवार को भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान झील के मुख्य घाट (अर्पण द्वार) के समक्ष नगर विकास विभाग, नगर निगम व जिला प्रशासन को नींद से जगाने के लिए शंख एवं घंटी बजायी गयी.
श्री मिश्रा ने कहा कि रांची झील के सौंदर्यीकरण की योजना 1984 से बनायी जा रही है, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है. पूरे तालाब का पानी दूषित हो चुका है. बदबू से जीना मुहाल है. इसलिए जल्द से जल्द इस झील को साफ कराया जाये.
मौके पर अशोक पुरोहित, गोपाल पारीक, लंकेश सिंह, राहुल सिन्हा चंकी, युवराज पासवान, कौशल चौधरी, इंदर सिंह, रंजीत चौरसिया, सुनील सहाय, बृंद कुमार महतो, प्रकाश पाल आदि उपस्थित थे.
Post by : Pritish Sahay