रांची : रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में कोरोना जांच बंद होने से रविवार को रांची में मात्र 232 सैंपल की जांच हुई, जिससे 32 नये संक्रमित ही मिल पाये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गयी है. जानकारी के अनुसार रिम्स के ट्रूनेट व निजी जांच लैब में हुई जांच में ये संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमितों में नाला रोड, डोरंडा, नामकुम, कटहल मोड़ व धुर्वा क्षेत्र के लोग शामिल हैं.
नये संक्रमितों के मिलने के बाद उनके सीधे संपर्क मेें आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उनकी जांच तीन दिन बाद की जायेगी. इधर, सदर अस्पताल में ट्रूनेट से जांच करने वाला लैब टेक्निशियन भी पॉजिटिव पाया गया है, जिस कारण रविवार को जांच बंद कर दिया गया.
ट्रूनेट जांच सेेंटर को मंगलवार तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. लैब टेक्निशियन काे रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. रिम्स व सदर अस्पताल में जांच बंद होने से अगले दो दिन तक सैंपल की जांच नहीं के बराबर होगी.
Post by : Pritish Sahay