रांची : गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को गुरुनानक भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 37 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चला. जत्था द्वारा व्हाट्सएेप, इंस्टाग्राम एवं फेसबुक के माध्यम से समाज के लोगों से बारी-बारी से आकर रक्तदान करने की अपील की गयी थी. शिविर में चार महिलाओं समेत कुल 37 लोगों ने रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर में आगमन एवं प्रस्थान के वक्त रक्तदाताओं के पूरे शरीर को सैनिटाइज किया गया. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान के बाद सभी को बिस्किट-जूस व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
गुरुद्वारा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शिविर में संग्रहित रक्त को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में दे दिया गया. शिविर में सदर अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ मनोज कुमार पाठक, गोपाल बैठा, जगदीश प्रसाद, हरविंदर सिंह बेदी, नंद किशोर अरोड़ा, सूरज झंडई सहित अन्य का सहयोग रहा.
Post by : Pritish Sahay