बालूमाथ : झारखंड के लातेहार जिला में रविवार को वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गयी. 5 महिलाएं घायल हो गयी हैं. वज्रपात की ये घटनाएं प्रखंड के तीन अलग-अलग जगहों पर हुईं. पांच महिलाओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एक घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया गया है.
बालूमाथ थाना क्षेत्र के साल्वे गांव में जोर की अावाज के साथ ठनका गिरा. साल्वे निवासी अनिल उरांव (28) उस वक्त अपने खेत में काम कर रहे थे. वज्रपात की चपेट में आने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजनों ने अनिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दूसरी घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के ही ओल्हेपाठ गांव की है. मानो मसोमात, सोहबतिया देवी, गीता देवी, प्रभा देवी व मंगरी देवी खेत में धनरोपनी कर रहीं थीं. इसी दौरान यहां वज्रपात हुआ और सभी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. आसपास के ग्रामीणों की मदद से इन सभी महिलाओं को सीएचसी पहुंचाया गया.
डॉ सुरेश राम ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद डॉ सुरेश ने मानो मसोमात की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. अन्य लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
तीसरी घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के टोंटी गांव में हुई. विनोद भगत (25) खेत में ट्रैक्टर चला रहा था. इसी बीच जोर की आवाज के साथ वज्रपात हुआ. इससे विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: झारखंड में बिना मास्क सड़क पर निकले लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ रही पुलिस, जब्त कर रही मोबाइल
विनोद भगत टंडवा थाना क्षेत्र के खंडहर-कल्याणपुर का रहनेवाला था. टोंटी गांव में वह अपनी ससुराल आया था. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया गया है.
Posted By : Mithilesh Jha