22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सख्त हुआ गढ़वा जिला व पुलिस प्रशासन, रमना और रंका में पसरा सन्नाटा

रमना/रंका : बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे झारखंड के गढ़वा जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए प्रशासन सख्त हुआ, तो इसका असर लोगों पर भी दिखने लगा. गढ़वा जिला मुख्यालय में पुलिस ने शनिवार को चेकिंग और गिरफ्तारी अभियान शुरू किया, तो रविवार को रंका और रमना प्रखंड की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा.

रमना/रंका (दिनेश/नंद कुमार) : बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे झारखंड के गढ़वा जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए प्रशासन सख्त हुआ, तो इसका असर लोगों पर भी दिखने लगा. गढ़वा जिला मुख्यालय में पुलिस ने शनिवार को चेकिंग और गिरफ्तारी अभियान शुरू किया, तो रविवार को रंका और रमना प्रखंड की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा.

रमना प्रखंड में लगभग एक दर्जन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद प्रखंड मुख्यालय में सन्नाटा पसर गया. सभी संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेराल कोविड19 अस्पताल में भर्ती करा दिया. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या और पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. लोग अपने घरों में दुबके हैं. रविवार को हाट बाजार होने के बावजूद सड़क, बाजार एवं चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा.

अधिकांश दुकानों के शटर नहीं उठे. संक्रमित लोगों के घरों के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. इसलिए ग्रामीण भी बाजार में नहीं दिख रहे. बिना मास्क पहने और अनावश्यक रूप से घूमने वाले पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. प्रशासन पहले ही लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को आगाह कर रहा है कि संकट की इस घड़ी में वे अपने घरों में ही रहें, मास्क का इस्तेमाल करें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें.

Also Read: झारखंड में बिना मास्क सड़क पर निकले लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ रही पुलिस, जब्त कर रही मोबाइल रंका में सड़कें हुईं वीरान, कोविड19 दंडाधिकारी को नोटिस

रंका प्रखंड में भी लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. रविवार को एसडीओ संजय पांडेय, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने थाना मोड़ से चेक नाका तक लॉकडाउन का जायजा लिया. एसडीओ संजय पांडेय को कोविड-19 के नियंत्रण के लिए प्रतिनियुक्त एक भी दंडाधिकारी नहीं दिखे.

एसडीओ ने कहा कि शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पंचायत सेवक मुर्तुजा अली, रोजगार सेवक बसंत सिंह, एसबीएम समन्वयक सुरेंद्र राम दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. रविवार को अपना दायित्व निर्वहण नहीं करने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Undefined
कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सख्त हुआ गढ़वा जिला व पुलिस प्रशासन, रमना और रंका में पसरा सन्नाटा 2

रंका में लॉकडाउन के साथ धारा 144 लागू होने पर अब लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. आवश्यक सामग्री की दुकानें ही खुली हैं. किराना दुकान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खुलती हैं. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दिये गये हैं.

एसडीपीओ ने बताया कि बिना मास्क लगाये घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि यहां एक सप्ताह के अंदर 35 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. पूरे गढ़वा जिला में कोरोना के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. जिला में कुल 145 एक्टिव केस हो गये हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें