कटिहार: जिले की प्रमुख नदियों के जलस्तर में शनिवार को उतार-चढ़ाव रहा. महानंदा नदी कई स्थानों पर स्थिर है. जबकि कुछ स्थानों पर इस नदी का पानी घट रहा है. लेकिन अभी भी यह नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा नदी भी चेतावनी स्तर को पार करने के बाद शनिवार को स्थिर हो गया है. जबकि बरंडी नदी चेतावनी स्तर से 94 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तथा इस नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो शनिवार की देर रात तक खतरे के निशान से ऊपर हो जायेगी.
कारी कोसी नदी का जलस्तर में भी उफान है. यह नदी भी चेतावनी स्तर से 39 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जबकि कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर बढ़ रहा है. इस नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान को छूने को आतुर है. यह नदी फिलहाल चेतावनी स्तर से 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जबकि खतरे के निशान से मात्र 15 सेंटीमीटर नीचे है. गंगा नदी का जलस्तर काढ़ागोला में चेतावनी अस्तर से 60 सेंटीमीटर ऊपर है तथा खतरे के निशान से 31 सेंटीमीटर नीचे है. इसी तरह गंगा नदी रामायणपुर में भी चेतावनी स्तर चेतावनी स्तर तक पहुंच चुकी है.
नदियों के जल स्तर में वृद्धि से आसपास के इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. खासकर निचले इलाके में बसे गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत व बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है. उस इलाके में लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुसने से सड़क पर शरण लिए हुए है.
महानंदा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव : महानंदा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव रहा है. इस नदी के जलस्तर में कुछ स्थानों पर कमी दर्ज की गयी, जबकि कुछ स्थानों पर स्थिर है. गंगा नदी भी फिलहाल स्थिर है. बरंडी कारी कोसी व कोसी नदी का जलस्तर अभी भी वृद्धि जारी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ शनिवार की सुबह जलस्तर 31.67 मीटर था, जो छह घंटे के बाद घटकर जलस्तर 31.67 मीटर ही रहा. इसी नदी के बहरखाल में 31.23 मीटर था, जो बढ़कर 31.25 मीटर हो गया. कुर्सेल में शनिवार की सुबह 31.54 मीटर था, जो छह घंटे बाद दोपहर को यहां का जलस्तर 31.54 मीटर ही रहा. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 28.75 मीटर था, जो छह घंटे बाद जलस्तर 28.73 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 26.95 मीटर था, जो शनिवार की दोपहर में घटकर 26.94 मीटर हो गया. इस नदी का जलस्तर आजमनगर में 30.26 मीटर था, जो छह घंटे बाद 30.26 मीटर ही रहा. धबोल में इस नदी का जल स्तर शनिवार की सुबह 29.70 मीटर था. छह घंटे बाद दोपहर 12 बहे यहां का जलस्तर घटकर 29.67 मीटर हो गया.
कोसी, कारी कोसी व बरंडी में उफान, गंगा नदी शांत: गंगा को छोड़कर बरंडी, कारी कोसी व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रही. शनिवार को कुछ नदियों में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी. जबकि गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर पार करने के बाद फिलहाल स्थिर है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में शनिवार की सुबह 26.65 मीटर दर्ज किया गया, जो छह घंटे बाद यहां का जलस्तर 26.65 मीटर ही रहा.
इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 29.56 मीटर दर्ज किया गया. छह घंटे बाद शनिवार की दोपहर 29.56 मीटर ही रहा. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच-31 के डूमर पर शनिवार की सवेरे 30.61 मीटर दर्ज किया गया. जबकि छह घंटे बाद दोपहर में यहां का जलस्तर की 30.65 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर शनिवार की सवेरे 29.83 मीटर दर्ज की गयी. दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.85 मीटर हो गया. कारी कोसी नदी के चेन संख्या 389 में जलस्तर 27.51 मीटर था. छह घंटे बाद शनिवार की दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.52 मीटर हो गया है.