12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर एसएसपी ने चलाया जांच अभियान, जिलेभर में वसूला एक लाख का जुर्माना

भागलपुर . लॉकडाउन के दौरान शनिवार को भी दर्जनों वाहनों से यातायात नियमों के उल्लंघन और सैकड़ों लोगों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला गया. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एसएसपी आशीष भारती भी शनिवार को शहर की सड़क पर उतरे और लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस के अफसरों और कर्मियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह भी मौजूद थे.

भागलपुर . लॉकडाउन के दौरान शनिवार को भी दर्जनों वाहनों से यातायात नियमों के उल्लंघन और सैकड़ों लोगों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला गया. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एसएसपी आशीष भारती भी शनिवार को शहर की सड़क पर उतरे और लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस के अफसरों और कर्मियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह भी मौजूद थे.

एसएसपी ने इस बाबत आंकड़ जारी किया

इस दौरान अधिकारियों ने अभियान के दौरान खुद से ही पूछताछ की और फाइन की वसूली की. बेवजह साइकिल से घूम रहे लोगों के सिर पर साइकिल रखवाकर उन्हें भेजा गया. एसएसपी ने इस बाबत आंकड़ जारी करते हुए बताया कि अभियान के दौरान एक लाख 37 सौ रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. जिसमें मास्क और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर वसूली गयी फाइन शामिल है.

अबतक पुलिस महकमे के 40 अफसर -जवान कोरोना संक्रमित

दो सप्ताह में भागलपुर पुलिस जिला बल के 40 अफसर-जवान कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जिनमें से कुछ वरीय पदाधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव पाये गये पुलिसकर्मी जो कि अपने परिवार के साथ रहते थे, उनमें से कुछ के परिवार के लोगों के भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. जहां एक तरफ कोरोना की रोकथाम और लॉकडाउन को लागू कराने साथ ही जिला में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा और विधि व्यवस्था का सारा दारोमदार पुलिसकर्मियों के कंधों पर है, वहीं इस विभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से पुलिसिंग की गुणवत्ता में कमी के भी आसार जताये जा रहे हैं.

स्पेशल ब्रांच के डीएसपी, दारोगा,थानाध्यक्ष,टीओपी प्रभारी भी शामिल

कोरोना संक्रमित पाये गये प्रमुख लोगों में स्पेशल ब्रांच के डीएसपी व दारोगा, गोराडीह थानाध्यक्ष, बाइपास टीओपी प्रभारी भी शामिल हैं. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिला बल में कोरोना संक्रमित कर्मियों की संख्या काफी है. वर्तमान में जिला पुलिस केंद्र में मौजूद अतिरिक्त बलों और अफसरों की मदद से जिला की पुलिसिंग सुचारू रूप से चलायी जा रही है. जरूरत पड़ने पर पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त अफसरों और जवानों की मांग की जायेगी. ताकि पुलिसिंग की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं आये. इस पैनडेमिक परिस्थिति में भी भागलपुर पुलिस अपना बेस्ट दे रही है और लगातार अपराध नियंत्रण में सफलता हासिल कर रही है. बता दें कि विगत कुछ दिनों से एसएसपी आवास और कार्यालय में कोरोना संक्रमित कर्मियों की संख्या को लेकर एसएसपी खुद चिंतित थे और एतियातन उन्होंने अपना भी कोरोना जांच करायी थी. शनिवार को आये रिपोर्ट में एसएसपी की जांच नेगेटिव पायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें