14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल में तीन साइड एप्रोच पथ नहीं, ग्रामीण आक्रोशित

पुल में तीन साइड एप्रोच पथ नहीं, ग्रामीण आक्रोशित

सहरसा: सिमरी बख़्तियारपुर अंतर्गत मोहम्मदपुर पंचायत के भगदेवा गांव में करोड़ों की लागत से निर्मित पुल का तीन साइड एप्रोच पथ नहीं रहने के कारण बाढ़ के समय में बड़ी आबादी आक्रोशित है. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मपुर पंचायत के भगदेवा नाला पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण वर्ष 2018 में शुरू हुआ था. पुल बनने के बाद एप्रोच पथ सही ढंग से नहीं बनाये जाने की वजह ग्रामीण नाराज हैं. शनिवार को ग्रामीणों के आक्रोशित होने की सूचना पर पुल पर राजद के प्रदेश सचिव रितेश रंजन ने पहुंच ग्रामीणों से बात की. इस मौके पर राजद नेता ने कहा कि सुशासन की सरकार में पुल बह जाती है.

ठिकेदार बिना एप्रोच पथ बनाये ग्रामीणों को भगवान भरोसे छोड़ देते हैं. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि पुल से सड़क इतना गहरा है कि पैदल चलने वाले लोग का उस रोड पर चलना मुश्किल है. रात में यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाये तो उस रास्ते से जाना संभव नहीं है. छोटे-छोटे बच्चे के लिए इतना खतरनाक है कि गिरने के बाद सीधा पानी में डूबने के अलावे कोई विकल्प नहीं बचता. इस एप्रोच पथ से जुड़ा हुआ टोला महादलित का है.

दूसरा एप्रोच पथ के दोनों तरफ पानी इतना भर चुका है कभी भी यह रास्ता टूट सकता है. वहीं मौके पर राजद नेता ने विभाग के अभियंता से बातचीत कर उन्हें दो से 3 दिन के अंदर इस एप्रोच पथ के मरम्मत की बात कही. इस मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भाई एस कुमार, विजय कुमार, मुकेश यादव, सुभाष कुमार, विकास कुमार, सनी श्रीवास्तव, अशोक भगत सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें