18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravan Shivaratri 2020: आज है सावन शिवरात्रि, पूजा के दौरान ये 5 काम करने पर सभी मन्नतें होती है पूरी…

Sawan Shivratri 2020 Date, jal time, jalabhishek time, puja vidhi, vrat vidhi, katha, Mantra, shiv aarti : आज सावन की शिवरात्रि है. सावन शिवरात्रि हिन्दू धर्म का बहुत बड़ा पर्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शिवजी का प्राकट्य हुआ था. भगवान शिव का विवाह भी इसी दिन हुआ था. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति के जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. सावन में इस साल शिवरात्रि का व्रत आज दिन रविवार (19 जुलाई) को रखना है.

Shravan Shivaratri 2020: आज सावन की शिवरात्रि है. सावन शिवरात्रि हिन्दू धर्म का बहुत बड़ा पर्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शिवजी का प्राकट्य हुआ था. भगवान शिव का विवाह भी इसी दिन हुआ था. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति के जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. सावन में इस साल शिवरात्रि का व्रत आज दिन रविवार (19 जुलाई) को रखना है.

कैसे करें शिव जी की उपासना

आज स्नान करके शिव पूजा का संकल्प लें, इसके बाद सूर्य को अर्घ्य दें तथा शिव जी को जल अर्पित करें. इसके बाद पंचोपचार पूजन करके शिव जी के मंत्रों का जाप करें. रात्रि में शिव मंत्रों के अलावा रुद्राष्टक अथवा शिव स्तुति का पाठ भी कर सकते हैं. अगर चार पहर पूजन करते हैं तो पहले पहर में दूध, दूसरे में दही, तीसरे में घी और चौथे में शहद से पूजन करें. हर पहर में जल का प्रयोग जरूर करना चाहिए.

Also Read: Shravan Shivaratri 2020: आज है सावन की शिवरात्रि, जानिए शुभ-मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत रखने का विशेष महत्व
धन की प्राप्ति के लिए इस तरह करें भगवान शिव का अभिषेक

शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. आज दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें, इसके बाद जल धारा अर्पित करें. फिर ॐ दारिद्र्य दुःख दहनाय नमः शिवाय का जप करें, इसके बाद धन प्राप्ति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करें.

संतान के प्राप्ति के लिए करें पूजा

शिवलिंग पर घी अर्पित करें, फिर जल की धारा अर्पित करें, इसके बाद ‘ॐ शं शंकराय नमः का जप करें’ फिर संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करें.

विवाह के लिए ऐसे करें पूजा

स्नान करने के बाद शिवलिंग पर 108 बेल पत्र अर्पित करें. इसके बाद हर बेल पत्र के साथ ” नमः शिवाय” कहें. फिर जल की धारा अर्पित करें. शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें. ऐसे करने पर विवाह में आ रही सभी बधाएं दूर होगी और जल्द विवाह होगी.

रोजगार के लिए और मनचाही नौकरी के लिए इस तरह करें पूजा

आज शिवलिंग पर जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें. शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं. इसके बाद ॐ विश्वनाथाय नमः का जप करें.

स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए करें पूजा

– इत्र से भगवान शिव का अभिषेक करें , इसके बाद जल अर्पित करें

– मंदिर में ही “ॐ जूं सः माम पालय पालय ” का 11 माला जाप करें

– संभव हो तो रुद्राक्ष की माला भी आज से धारण करें

– सावन की शिवरात्रि पर किन बातों का ध्यान रखें?

– जहां तक सम्भव हो शिव जी की पूजा रात्रि में ही करें

– शिव जी की पूजा सात्विक रूप से करें

– इस दिन रुद्राभिषेक न करें, श्रृंगार कर सकते हैं

– उपवास रखना बहुत ज्यादा शुभफलदायी होगा

– पर अगर ऐसा न कर पाएं तो सात्विक आहार ही ग्रहण करें

– इस दिन कुछ न कुछ दान अवश्य करें

News posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें