16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मनरेगा से होंगे अब रेलवे के कई कार्य, मिलेगा रोजगार

केंद्र सरकार की अनुमति से रेलवे के विभिन्न कार्य मनरेगा के माध्यम से होंगे. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन, रेलवे स्टेशन के पहुंच पथ और लेवल क्रासिंग के पहुंच पथ आदि के निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराये जायेंगे.

पटना : अब केंद्र सरकार की अनुमति से रेलवे के विभिन्न कार्य मनरेगा के माध्यम से होंगे. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन, रेलवे स्टेशन के पहुंच पथ और लेवल क्रासिंग के पहुंच पथ आदि के निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराये जायेंगे. शनिवार को इसकी जानकारी ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि सभी जिला पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा उपविकास आयुक्त-सह-अपर जिला कार्यक्रम समन्वयकों के साथ-साथ सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को मनरेगा एवं रेलवे कार्य को आगे बढ़ने की योजना के क्रियान्वयन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिये गये हैं. रेलवे के कार्यों में मनरेगा के क्रियान्वयन से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा.

रेलवे की योजनाओं में पांच प्रकार के कार्य मनरेगा से कराये जायेंगे. इसमें लेवल- क्रॉसिंग के लिए पहुंच पथ का निर्माण एवं रखरखाव, रेलवे स्टेशन के लिए पहुंच पथ का निर्माण एवं रखरखाव, रेलवे ट्रैक के साथ गाद व कीचड़ से भरी खाई एवं नालियों का विकास एवं साफ-सफाई, मौजूदा रेलवे तटबंधों-कटिंग को वनस्पति विकास के साथ मिट्टी खुदाई द्वारा मरम्मती तथा और पांचवें कार्य के रूप में वैसे जगह जहां रेलवे की पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो, उस भूमि की सीमा के अग्रिम छोर पर पौधारोपण संबंधी कार्य किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया जायेगा, जो अपने स्तर से सभी प्रकार की योजनाओं का चयन करेगा. उसका प्राक्कलन तैयार करायेगा तथा रेलवे के स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें