25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख रु लेवी मांगने वाला पीएलएफआइ सदस्य गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने लोहरदगा रोड मिशन चौक निवासी गणेश कुमार गुप्ता से पीएलएफआइ के नाम पर व्हाट्सअप व फोन से पांच लाख रुपये लेवी मांगने के मामले का उदभेदन कर लिया है. पुलिस ने इस संबंध में बड़ा पसंगा निवासी विजय उरांव को गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने प्रेसवार्ता में दी.

  • कार्रवाई : गुप्त सूचना पर दल का गठन कर छापामारी की गयी

  • लेवी मांगने की घटना में दो और लोग शामिल हैं

  • लेवी नहीं देने पर हत्या करने की योजना बनायी थी

गुमला : गुमला पुलिस ने लोहरदगा रोड मिशन चौक निवासी गणेश कुमार गुप्ता से पीएलएफआइ के नाम पर व्हाट्सअप व फोन से पांच लाख रुपये लेवी मांगने के मामले का उदभेदन कर लिया है. पुलिस ने इस संबंध में बड़ा पसंगा निवासी विजय उरांव को गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस निरीक्षक शंकर ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया था, जिसमें तकनीकी जांच में पता चला कि इस कांड के मोबाइल नंबर का धारक गुमला थाना के बड़ा पसंगा में मौजूद है. सूचना पर छापामारी दल ने ग्राम बड़ा पसंगा में कार्रवाई करते हुए उक्त मोबाइल धारक विजय उरांव को गिरफ्तार किया.

पूछताछ के दौरान बताया कि वह मणि उरांव व संजय किंडो एवं अन्य दो सहयोगियों के साथ मिल कर कई दिनों से गणेश गुप्ता के बारे में पता करने के बाद उसका मोबाइल नंबर प्राप्त किया था. पांच जुलाई को पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन का लोगों लगा हुआ लेटर पैड पर पांच लाख रुपया संगठन को देने की बात लिख कर व्हाटसअप किया था. लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर लगातार फोन कर जान मारने की धमकी दे रहे थे.

16 जुलाई को अंतिम बार फोन कर लेवी देने की बात कही थी. दो दिनों के अंदर लेवी नहीं देने पर हत्या करने की योजना बनायी थी. इनके गिरोह में छोटा हथियार है, जो इनके साथी संजय किंडो व मणि उरांव के पास है. एसपी ने बताया कि जिस मोबाइल से लेवी की मांग की थी, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. छापामारी में थानेदार शंकर ठाकुर, एसआइ अमित कुमार, संतोष कुमार महतो, सुरेंद्र कुमार, एएसआइ बबलू बेसरा, हवलदार नामजन समद, कलिंद्र नायक, संदीप टोप्पो, राजेश कुम्हार, कारलुस मिंज सहित सभी रिजर्व गार्ड मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें