कोविड-19 : रिम्स के 22 जूनियर डॉक्टर और टेक्निशियन हो गये पॉजिटिव
रांची : झारखंड में फ्रंटलाइन वरियर्स तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. फ्रंटलाइन वॉरियर्स में डॉक्टर, लैब टेक्निशियिन व पुलिसकर्मी शामिल हैं. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में वर्तमान में करीब 22 डॉक्टर और लैब टेक्निशियिन संक्रमित हो गये हैं, उन्हें रिम्स के कोविड-19 अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टर, लैब टेक्निशियन व पारा मेडिकल स्टाफ के कोराेना संक्रमित होने से सीनियर डॉक्टरों की चिंता बढ़ गयी है. रिम्स प्रबंधन व टास्क फोर्स काे यह चिंता सता रही है कि इसी तरह हमारे डॉक्टर संक्रमित होते गये, तो पॉजिटिव मरीजों (आम लोग) का इलाज कौन करेगा. रिम्स के कोविड अस्पताल में अभी 105 संक्रमित भर्ती हैं.
रिम्स में बीते एक सप्ताह से लगातार जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. सबसे पहले न्यूरो सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर संक्रमित हुए. इसके बाद एनेस्थीसिया के जूनियर डॉक्टर संक्रमित हो गये. शुक्रवार को मेडिसिन विभाग के एक यूनिट में दो जूनियर डॉक्टर संक्रमित हाे गये. शनिवार को हड्डी विभाग के दो जूनियर डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी. इसके इलावा दो दिनों में चार लैब टेक्निशियन भी पॉजिटिव मिले हैं, इनमें कोरोना जांच करनेवाला माइक्रोबायोलाॅजी विभाग का लैब टेक्निशियन भी शामिल है.
बेहोशी के डॉक्टरों के संक्रमित होने से ऑपरेशन प्रभावित : रिम्स के एनेस्थीसिया विभाग के सीनियर रेजिडेंट, जूनियर डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने से रूटीन ऑपरेशन प्रभावित हो गयी है. वैसी सर्जरी, जिसे एक से दो माह के लिए टाली जा सकती है, फिलहाल उसे टाल दिया गया है. वहीं, डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की है कि अगर इसी तरह एनेस्थीसिया के डॉक्टर संक्रमित होते रहे तो इमरजेंसी ऑपरेशन भी प्रभावित होगी.