23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरनो में डॉक्टर व पालकोट में नर्स कोरोना पॉजिटिव

भरनो प्रखंड मुख्यालय के एक निजी चिकित्सक शनिवार को कोरोना संक्रमित पाये गये. इससे पूर्व प्रखंड में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, परंतु इलाज के बाद दोनों ठीक होकर घर चले गये. उक्त चिकित्सक ने गुमला में जांच के लिए सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी.

भरनो/पालकोट : भरनो प्रखंड मुख्यालय के एक निजी चिकित्सक शनिवार को कोरोना संक्रमित पाये गये. इससे पूर्व प्रखंड में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, परंतु इलाज के बाद दोनों ठीक होकर घर चले गये. उक्त चिकित्सक ने गुमला में जांच के लिए सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी.

संक्रमित चिकित्सक अपने क्लिनिक में इलाज कर रहे थे. माना जा रहा है कि इसी दौरान वे संक्रमित हुए हैं. एंबुलेंस उन्हें लेकर भरनो अस्पताल पहुंची है. चिकित्सा प्रभारी डॉ सुषमा कुजूर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एक निजी चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्हें भरनो अस्पताल से गुमला रेफर कर दिया गया है. इधर, पालकोट प्रखंड की कुलूकेरा पंचायत के पानीसानी गांव की महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. उक्त महिला कोलेबिरा प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स है. पॉजिटिव मिलने के बाद नर्स को आइसोलेशन सेंटर में इलाज के लिए रखा गया.

गुमला शहर का डीएसपी रोड सील

सिविल सर्जन डॉ विजया भेंगरा ने बताया कि शनिवार को भरनो प्रखंड के भरनो बाजार टांड़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद उस परिवार के सदस्यों का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है, परिवार के सदस्यों को होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है.

इस प्रकार भरनो में एक नया कोरोना पॉजिटिव मामला मिलने के बाद 18 जुलाई तक जिला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 136 हो गयी है. इनमें सिसई प्रखंड के एक एवं रायडीह प्रखंड के एक कुल दो मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 112 मरीज रिपीट टेस्ट में निगेटिव मिले हैं. इधर, गुमला शहरी क्षेत्र के डीएसपी रोड स्थित जवाहर नगर को गुमला बीडीओ संध्या मुंडू के नेतृत्व में शनिवार को सील किया गया है. इस इलाके में आम नागरिकों का आवागमन एवं परिवहन सेवा को प्रतिबंधित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें