16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामले से बैंकर्स चिंतित, मदद की गुहार

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बैंककर्मियों की भी चिंता बढ़ गयी है. राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 21 बैंक कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं बड़ी संख्या में कर्मियों ने जांच के लिए सैंपल दिये हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. ऐसे में बैंक यूनियनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मदद की गुहार लगायी है.

रांची : राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बैंककर्मियों की भी चिंता बढ़ गयी है. राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 21 बैंक कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं बड़ी संख्या में कर्मियों ने जांच के लिए सैंपल दिये हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. ऐसे में बैंक यूनियनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मदद की गुहार लगायी है.

आवश्यक वित्तीय सेवाएं जारी रखने के लिए कार्य दिवस को कम करने या टालने जैसी कई बिंदुओं पर सलाह दी गयी है. हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री की ओर से कोई ठोस भरोसा नहीं मिला है.

21 बैंकर्स में संक्रमण की पुष्टि : अब तक की जांच में 21 बैंकर्स कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें रांची में पांच, गोड्डा में तीन, बोकारो में तीन, देवघर में तीन, पाकुड़ में दो धनबाद में दो और जामताड़ा, झुमरीतिलैया व हजारीबाग में एक-एक बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पीएनबी जोरार शाखा, बीओआइ अशोकनगर के साथ ही पाकुड़ ब्रांच, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय अरगोड़ा चौक, एक्सिस बैंक मेन रोड के साथ ही झुमरीतिलैया शाखा, एसबीआइ हटिया, एसबीआइ जामताड़ा शाखा, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक गोड्डा शाखा, एचडीएफसी आनंदा कॉलेज चौक हजारीबाग और चास शाखा, बंधन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक सरायढ़ेला (धनबाद), बैंक ऑफ महाराष्ट्र बोकारो सेक्टर चार व एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर देवघर में कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं.

बैंककर्मियों के लिए स्पेशल कोरेंटिन सेंटर की मांग : झारखंड में एआइबीए, एसबीआइएसए, एआइबीओसी ने संयुक्त रूप से व्यवसाय को पहले की तरह ही सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक करने, कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत करने, इलाज की सुविधा, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में अल्टरनेट डे बैंक खोलने का आदेश जारी करने, बैंक कर्मियों के लिए स्पेशल कोरेंटिन सेंटर बनाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें