-
वेस्ट बोकारो में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव, सख्ती बढ़ी
-
सभी कर्मचारियों की छुट्टी 15 अगस्त तक रद्द वेस्ट बोकारो डिवीजन परिसर से बाहर
-
रामगढ़ व हजारीबाग आने- जाने पर भी प्रतिबंध
घाटोटांड़ : मांडू प्रखंड की वेस्ट बोकारो मुकुंदाबेड़ा कॉलोनी में शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब वेस्ट बोकारो में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर चार हो गयी है. दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के कोरोना संक्रमित कर्मचारी के परिजन हैं.
मंगलवार को मुकुंदाबेड़ा की टाटा स्टील कॉलोनी में रहने वाले एक टाटा स्टील कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. वह 27 जून को गिरिडीह अपनी बहन की शादी में परिवार के साथ शामिल हुए थे. वहां से लौटने के बाद सैंपल लिया गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार को वेस्ट बोकारो के होली क्रॉस स्कूल में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में कोरेंटिन किया गया था.
सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. इनमें से पत्नी व मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. शनिवार को रामगढ़ जिले के कोविड अस्पताल भेज दिया गया. इससे पहले, बाहर से आकर इलाज के लिए वेस्ट बोकारो सेंट्रल अस्पताल में भर्ती एक मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
टाटा स्टील प्रबंधन ने किया वेस्ट बोकारो को 15 अगस्त तक सील : वेस्ट बोकारो में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए टाटा स्टील प्रबंधन ने पूरे वेस्ट बोकारो डिवीजन को 15 अगस्त तक के लिए सील कर दिया है. इसके लिए डिवीजन के चीफ एचआरएम ने सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टी 15 अगस्त तक रद्द की जा रही है.
इस दौरान किसी को आपातकालीन करणों के कारण छुट्टी लेना जरूरी हो, तो डिवीजन के चीफ ऑपरेशंस से अनुमति ले सकते हैं. वेस्ट बोकारो डिवीजन के वेंडर्स, बैंक कर्मी, शिक्षक को भी 15 अगस्त तक वेस्ट बोकारो से बाहर जाने -आने से मना किया गया है. वेस्ट बोकारो डिवीजन परिसर से बाहर रामगढ़ व हजारीबाग भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.