12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के सबसे बड़े मंदिर तिरुपति में कोरोना ब्लास्ट, 21 पुजारी समेत 158 कर्मी संक्रमित, मंदिर बंद करने पर हो रहा विचार

India's largest temple Tirupati Venkateswara, Coronablast, 158 personnel including 21 priests infected तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में कोरोना का विस्फोट हो चुका है. मंदिर में अब तक अर्चक (पुजारी) कोविड - 19 पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही 21 पुजारियों को मिलाकर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के करीब 158 कर्मचारियों को 11 जून से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

तिरुपति : तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में कोरोना का विस्फोट हो चुका है. मंदिर में अब तक अर्चक (पुजारी) कोविड – 19 पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही 21 पुजारियों को मिलाकर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के करीब 158 कर्मचारियों को 11 जून से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

टीटीडी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते 11 जून को मंदिर पुन: खोला गया था. टीटीडी के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित लोगों में अर्चक (पुजारी), लड्डू बनाने वाली रसोई और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. मालूम हो तिरुपति में कुल 100 पुजारी हैं, जिनमें अब तक 21 संक्रमित हो चुके हैं. इनके अलावा बड़ी संख्या में लड्डू बनाने वाले रसोई भी संक्रमित हो रहे हैं.

इधर तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए फिर से मंदिर को बंद करने की मांग उठने लगी है. पुजारियों के संक्रमित होने के बाद TTD के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने गुरुवार को मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

इससे पहले 12 जून को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक कर्मचारी की जांच में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद श्री गोविंद राज स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था.

Also Read: क्या बन गया है कोरोना का वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के ट्‌वीट से जागी उम्मीद

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते 80 दिनों तक बंद रहने के बाद इस मंदिर को 11 जून को खोला गया था. मालूमो तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का भी प्रबंधन संभालने वाले टीटीडी में करीब सात हजार स्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं जिसके अलावा बाहर के 12,000 से अधिक लोगों की सेवा भी ली जाती है.

मंदिर में रोजाना केवल 6,000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की है अनुमति

मालूम हो कोरोना संकट के बाद लागये गये लॉकडाउन के बाद जब मंदिर को खोला गया तो सुरक्षा के तौर पर रोजाना केवल 6,000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी गयी है. इस दौरान छह फुट की दूरी का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

मालूम हो आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के 2,602 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 40,646 हुई. 42 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 534 हुआ.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें