one nation one ration card : वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का अगर आप लाभ लेना चाहते हैं, तो अलर्ट हो जाइए. राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कराने की अंतिम तारीख अब नजदीक आते जा रही है, अगर 14 दिन के भीतर लिंक नहीं कराया तो आप इस योजना से वंचित रह जाएंगे. सरकारी दिशा के अनुसार आधार को राशन से लिंक कराने पर ही वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ मिलेगा.
कैसे कराएं लिंक– वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए राशन को आधार से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आपको पीडीएस दुकान पर जाना होगा, उसे बाद निम्न प्रकिया का पालन करना होगा.
1. UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक, राशन कार्ड धारक को खुद के आधार समेत परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी और राशनकार्ड की कॉपी पीडीएस यानी राशन बांटने वाली दुकान पर जाकर जमा करनी होगी.
2. दुकान पर अपने साथ में परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होगी.
3. आप की डिटेल्स और आधार नंबर को मैच करने के लिए पीडीएस दुकान पर राशन कार्ड धारक से बायोमेट्रिक मशीन या सेंसर पर उंगली रखने को कहा जा सकता है.
4. जिसके नाम पर राशन कार्ड है, अगर उसका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो उसे अपने बैंक अकाउंट की पासबुक की भी एक फोटोकॉपी पीडीएस दुकान में जमा करनी होगी.
5. राशन कार्ड से आधार लिंक होने पर राशनकार्ड धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजा जाएगा.
क्या होगा फायदा- वन नेशन वन राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें रजिस्टर कराने के बाद आप देश के किसी भी हिस्से में राशन आसानी होगी उठा सकते हैं. हालांकि अभी तक 23 राज्यों में ही यह लागू हुआ है. केंद्र सरकार के अनुसार मार्च 2021 तक बाकी राज्यों में भी लागू हो जाएगा.
सरकार ने क्यों लागू किया योजना- इस योजना को लागू करने का दो कारण है. पहला, देशभर में लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध हो जाए और दूसरा, राशन कार्ड का आधार से लिंक कराने के कारण राशन आवंटन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को आसानी से रोका जा सकता है.
बायोमेट्रिक सत्यापन की मदद से जनवितरण प्रणाली (PDS) दुकानों को वास्तविक लाभार्थियों की पहचान करने और उन तक सरकारी योजनाओं के लाभों को पहुंचाने में मदद मिलेगी. राशन कार्ड और आधार लिंक होने से नकली राशन कार्ड को खत्म हो जाएंगे और नकली दस्तावेजों के आधार पर एक से अधिक राशन कार्ड भी नहीं बन सकेंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra