हमारा देश भारत अब दुनिया में तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दस लाख के पार हो चुकी है. कोविड-19 के दस लाख मामले पार करने वाला अमेरिका सबसे पहला राष्ट्र बना था जबकि ब्राजील का नाम दूसरे नंबर पर है. देश में कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 है, जिसमें 3,58,692 सक्रिय मामले हैं जबकि अबतक 26,273 मौत हो चुकी है.
ठीक होने की दर 63.33 फीसदी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो भारत में कोविड-19 के मौजूदा 3.58 लाख मरीजों में से 1.94 फीसदी लोग ही आईसीयू में हैं और 0.35 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर हैं. 2.81 फीसदी लोगों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है जबकि ठीक होने की दर 63.33 फीसदी तक पहुंच गई है.
मृत्युदर 2.5 फीसदी: भारत में कोविड-19 से 25,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस से मृत्युदर 2.5 फीसदी है. इसकी तुलना यदि अन्य देशों से करें तो इटली, फ्रांस और स्पेन में मरने वाले मरीजों की संख्या से काफी कम है, जहां कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर नौ फीसदी से ज्यादा है.
Also Read: Covid-19 World: दुनिया में पहली बार 100 घंटे में सामने आये 10 लाख नये कोरोना मरीज
10 लाख का आंकड़ा : कोरोना मरीजों की संख्या भारत में 10 लाख से ज्यादा हो चुकी हैं. अमेरिका ने ये आंकड़ा 28 अप्रैल को ही पार कर लिया था. अमेरिका में एक हजार से मामले बढ़कर दस लाख तक पहुंचने में करीब 49 दिन ही लगे थे. इसके बाद 19 जून को ब्राजील दूसरा ऐसा देश बना था, जहां कोरोना वायरस के मामले 10 लाख पहुंच गये.
ये भी जानें : दुनिया की दूसरी सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत में प्रति दस लाख में 727.4 मामले हैं जो कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चार से आठ गुना कम हैं. इसके साथ ही देश में महामारी से मृत्यु दर प्रति दस लाख में 18.6 है जो दुनिया में सबसे कम दर में से एक है. उल्लेखनीय है कि देश में 1.94 फीसदी मरीज आईसीयू में हैं, 0.35 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 2.81 फीसदी लोग ऑक्सीजन बिस्तर पर हैं.
एन95 मास्क की कमी नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एन95 मास्क और निजी सुरक्षा उपकरण की देश में कोई कमी नहीं है. बताया गया है कि केंद्र ने राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को 235.58 लाख एन95 मास्क और 124.26 लाख पीपीई किट उपलब्ध कराई गयी हैं.
Posted By : Amitabh Kumar