बेतिया: जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, कर्मियों सहित विभिन्न नोडल पदाधिकारियों के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीएम ने सिविल सर्जन एवं नोडल पदाधिकारी, कन्फर्म केस कोषांग को कंटेनमेंट जोन पर प्रभावी नियंत्रण एवं गहन सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में विगत दो सप्ताह में वृद्धि हुई है. इसे दृष्टिगत रखते हुए आइसोलेशन केंद्र पर बेड्स की सुविधाओं को बेहतर करने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी प्रकार की सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से सिविज सर्जन एवं नोडल पदाधिकारी, आइसोलेशन कोषांग को निर्देशित किया गया कि वे पूर्व निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार आइसोलेशन बेड्स के साथ सभी आवश्यक सामग्री एवं ऑक्सीजन सिलेंडर एवं इसके उपकरणों की उपलब्धता की जांच कर लें तथा उपलब्धता के साथ-साथ सही तरीके से कार्य करने संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें.
सिविल सर्जन को सभी आइसोलेशन केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ, थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी आइसोलेशन केंद्रों पर 05-05 ऑक्सीजन सिलिंडर एवं सभी उपकरणों की क्रियाशील स्थिति में उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि शीघ्रताशीघ्र सभी चिह्नित आइसोलेशन केंद्र भौतिक रूप से क्रियाशील हो जाए, इसकी व्यवस्था की जाय.