मोतिहारी: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मोतिहारी शाखा की अनौपचारिक बैठक शुक्रवार को सहायक मंडल अभियंता अर्जुन सिंह के साथ हुई. यूनियन के शाखा मंत्री दिलीप कुमार सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं को रखते हुए निदान को ले तत्वरित पहल की मांग की.
एइएन व यूनियन पदाधिकारियों के बीच बातचीत में जिन रेल कर्मियों को बंचिग बेनिफिट का लाभ नहीं मिला है और देय है, उसे तुरंत देने का निर्देश हुआ. फाटक संख्या 2 सी, 184, 158 आदि पर आठ घंटे के रोस्टर ड्यूटी को ले सहमति बनी. बरसात को देखते हुए कर्मचारियों को अविलंब रेन कोट उपलब्ध कराने की मांग की गयी. कर्मियों के टीए पेमेंट में देरी होने से कर्मचारियों में उपजे आक्रोश पर भी चर्चा हुई.
इस दौरान एइएन द्वारा बताया गया कि प्रत्येक गेट पर शौचालय की समस्या का समाधान हो गया है. सुगौली में भूतपूर्व सैनिकों के पद स्थापना से आनेवाली कठिनाइयों पर चर्चा हुई. एइएन ने कहा कि यह मंडल स्तर का मामला है समाधान के लिए वहीं प्रयास करना होगा. रात्रि भत्ता के कम भुगतान का भी मामला उठा, जिसे देखकर ठीक करने का निर्देश समय पाल को दिया गया. रेलवे काॅलोनी में छत रिसाव की समस्या पर शाखा मंत्री व सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य के साथ समन्वय बना सर्वे कर काम कराने पर सहमति बनी. कोरोना काल में कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया.