नयी दिल्ली : राजस्थान राजनीतिक संकट के बीच एक नया खुलासा हुआ है. कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट को मनाने के लिए उन्हें सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात कराने की बात कही थी, लेकिन पायलट ने प्रियंका के इस ऑफर को ठुकरा दिया था. बताया जा रहा है कि इसी ऑफर के बाद कांग्रेस नेता पायलट पर कार्रवाई की.
एनडीटीवी ने प्रियंका गांधी के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि राजस्थान में सियासी संकट के बीच प्रियंका ने सचिन पायलट से बात की थी, लेकिन पायलट नहीं मानें और वे अपनी मांग पर अड़े रहे. पायलट ने प्रियंका से कहा कि उन्हें सीएम बनाने की घोषणा सार्वजनिक रूप से करें.
राजस्थान हाईकोर्ट ने आज सचिन पायलट की उस याचिका पर सुनवाई शुरू की जिसमें उन्होंने स्पीकर द्वारा उन्हें और कांग्रेस के 18 अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले नोटिस को चुनौती दी है. दोनों पक्ष की ओर से दलीलें कोर्ट के सामने रखीं गयी, लेकिन कोर्ट ने फैसला मंगलवार शाम तक के लिए टाल दिया है. यानी पायलट गुट के विधायकों को मंगलवार तक राहत मिल गई है.
राहुल चाहते हैं वापसी– बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पायलट की वापसी चाहते हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन की सम्मानजनक वापसी का माहौल बनाने के प्रयास में हैं. कांग्रेस सचिन पायलट को वापसी का एक और मौका देने के पक्ष में हैं. कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बागियों के प्रति नरम रुख अपनाने का आग्रह किया है. रिपोर्ट की मानें तो राहुल ने पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि वह पायलट को पार्टी में लौटने का एक अवसर प्रदान करें.
बीजेपी ज्वाइन नहीं करने की बात कही- इससे पहले सचिन पायलट ने बीजेपी ज्वाइन नहीं करने की बात कही थी. पायलट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे. पायलट ने कहा कि बीजेपी से जोड़कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. वे 5 सालों तक बीजेपी का विरोध करते रहे, अब बीजेपी क्यों ज्वाइन करेंगे?
Posted By : Avinish Kumar Mishra