15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा में जीटी रोड के रास्ते हो रही अवैध मवेशी तस्करी, पुलिस ने पशु लदे ट्रक को किया जब्त

Jharkhand news, Hazaribag news : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा के गोरहर थाना पुलिस ने अवैध मवेशी लदे ट्रक को जब्त किया है. थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर को मिली सूचना पर यह कार्रवाई हुई है. एएसआई मुनीब राम ने शुक्रवार की अहले सुबह ट्रक (BR44GA 9723) को रोका. पुलिस को देख चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गयी, तो ट्रक के अंदर 11 मवेशी मिले, जिसे बिहार के बक्सर से बंगाल ले जाया जा रहा था. जब्त ट्रक बक्सर निवासी प्रमोद कुमार दुबे का बताया जा रहा है.

Jharkhand news, Hazaribag news : बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा के गोरहर थाना पुलिस ने अवैध मवेशी लदे ट्रक को जब्त किया है. थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर को मिली सूचना पर यह कार्रवाई हुई है. एएसआई मुनीब राम ने शुक्रवार की अहले सुबह ट्रक (BR44GA 9723) को रोका. पुलिस को देख चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गयी, तो ट्रक के अंदर 11 मवेशी मिले, जिसे बिहार के बक्सर से बंगाल ले जाया जा रहा था. जब्त ट्रक बक्सर निवासी प्रमोद कुमार दुबे का बताया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार, जब्त मवेशियों की देखरेख के लिए हजारीबाग स्थित पिंजरा पोल सोसाइटी भेज दिया गया. इस बाबत गोरहर थाना में कांड संख्या 30/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, जीटी रोड के रास्ते हर दिन दर्जनों अवैध मवेशी लदे वाहन गुजरते हैं. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बावजूद यह कारोबार धड़ल्ले से जारी है.

Undefined
बरकट्ठा में जीटी रोड के रास्ते हो रही अवैध मवेशी तस्करी, पुलिस ने पशु लदे ट्रक को किया जब्त 2
बरकट्ठा में सड़क हादसा, सीसीएल इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी की मौत

वहीं, दूसरी ओर बरकट्ठा के कोनहराखुर्द गांव में हुई सडक दुर्घटना में सीसीएल में कार्यरत इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) की सुबह 10:45 बजे के करीब जीटी रोड पर मस्जिद के समीप हुई. बरही की ओर से आ रही मोटर साइकिल (JH09F 1091) को विपरीत दिशा से आ रही पत्थर लदी हाइवा ट्रक (BR02GB 4085) ने अपनी चपेट में ले लिया.

हादसे से बाइक सवार सीसीएल में कार्यरत इंस्पेक्टर सुरेश पासवान (60 वर्ष) पिता भगवान पासवान, गांव फतेहपुर, थाना दीदारगंज, पटना निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी सीता देवी (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरकट्ठा में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बाद में उनकी भी मौत हो गयी.

मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची बरकट्ठा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. मृतक सुरेश पासवान बोकारो में सीसीएल कोल कंपनी में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. अपनी पत्नी के साथ बाइक से पटना से बोकारो जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. घटनावाले स्थान पर सड़क निर्माण के कारण एक तरफ की मार्ग को बंद रखीं गई थी. जिसके कारण एक ही सडक से गाडियों का आना जाना हो रहा था.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें