18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid 19 : बिहार के बाद अब यहां लगा 31 तक संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढता जा रहा है. ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 718 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16,000 को पार कर गई. वहीं, चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की सख्या 83 हो गई. सूबे में बढते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने चार जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है.

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढता जा रहा है. ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 718 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16,000 को पार कर गई. वहीं, चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की सख्या 83 हो गई. सूबे में बढते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने चार जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है.

ओडिशा में आज रात 9 बजे से चार जिलों में 31 की मध्यरात्रि तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. गंजम, जाजपुर, कटक और खोरधा जिले में इस दौरान संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. यहां आवश्यक वस्तुओं के लिए छूट दी जाएगी. इधर स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 718 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,110 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान चार कोविड मरीजों की मौत की दुखद खबर आई है. गंजाम जिले में दो लोगों की मौत हुई जबकि गजपति और अंगुल जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही खतरनाक वायरस की वजह से अब तक राज्य में 83 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में सप्ताहांत में लग सकता है लॉकडाउन : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील करने तथा सप्ताहांत में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

गोवा में तीन दिन का लॉकडाउन : गोवा में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू तीन दिन के लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के वास्ते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

बिहार में लॉकडाउन : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया. बिहार के सभी जिला मुख्यालय अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान रेलवे और विमान सेवा जारी रहेंगी. वहीं, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे.

झारखंड का हाल : झारखंड में भी कोरोना के संक्रमण लगातार बढ रहे हैं हालांकि यहां अभी किसी तरह के लॉकडाउन की खबर नहीं हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें