जमुई : बढ़ते कोरोना संक्रमण ने लोगो का जीना हराम कर रखा है. इसका असर देखने को मिल रहा है. लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना मुनासिब समझते हैं. संक्रमण की चैन कम करने को लेकर सरकार द्वारा आगामी 31 जुलाई तक पुनः लॉकडाउन लगा दिया गया है. सड़क अस्पताल, सरकारी कार्यालय सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर सन्नाटा पसरा है. गुरुवार को सदर अस्पताल में कोरोना का असर तब देखने को मिला.
जब रोगी के इलाज को लेकर दंत विभाग सहित अन्य कक्ष में चिकित्सक मरीज का इंतजार करते रहे. लेकिन एक भी मरीज का इलाज कराने को लेकर नहीं आया. जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना का असर तेजी से फैल रहा है. शहर का अधिकांश मुहल्ला संक्रमित है. जिले के अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी इसका व्यापक असर देखा जा रहा है.
सरकार द्वारा लोगों को हिदायत दिया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले. इस के चेन को तोड़ने के लिए सरकार का मदद करें. सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए लोग अब जागरूक भी हो गए हैं. सरकारी कई सरकारी तथा निजी संस्थान में भी लोगों की आवाजाही कम है. सदर अस्पताल के ओपीडी कक्ष में निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक दंत चिकित्सक डाॅ विमलेश्वर कुमार अकेले अपने कुर्सी पर तैनात रहे. लेकिन कोई भी मरीज दिखाने नहीं आया.