जमुई: सरकारी स्तर पर एक ओर जहां जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का काम प्रसासन व बुद्धिजीवियों द्वारा करने का कार्य किया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर गिद्धौर के विभिन्न जगहों पर आम लोगों के लापरवाही के कारण रोजाना हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी हो रही है. जिसका ताजा उदाहरण गिद्धौर लाल कोठी के निकट अवस्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर सहित अन्य जगहों पर बह रहे हजारों लीटर जल की बर्बादी को देखकर इसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है.
सरकारी योजना के तहत लगाए गए नल को तोड़ दिए जाने से यहां रोजाना हजारों लीटर जल की अखंड बर्बादी हो रही है. इसपर न तो विभाग का ध्यान है न स्थानीय पीएचईडी विभाग का और न ही जन प्रतिनिधियों का ही आम लोगों का ही जो इस नलके से रोज पानी का उपयोग करते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि कई दफा हमलोगों ने अपने पैसे से नल को लगवाया है पर बार बार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नल को तोड़ दिया जाता.
विभागीय अधिकारी व जन प्रतिनिधियों को इसकी सुध भी नही है. ग्रामीणों ने बताया कि गिद्धौर में इन स्थलों पर पानी की रोज हो रही बर्बादी को देखने वाला कोई नहीं है. अगर यही स्थिति रही तो एक दिन पानी पानी के लिए लोगों के समक्ष हहाकर मच जाएगा.