खगड़िया: चौथम में राशन कार्ड वितरण के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में गुरुवार को दर्जनों महिलाओं ने पंचायत सरकार भवन के समीप जमकर हंगामा मचाया. हंगामा देख अवैध वसूली करने वाले बिचौलिया भाग खड़े हुए. जानकारी के मुताबिक चौथम पंचायत के दो दर्जन महिलाएं गुरुवार को पंचायत सरकार भवन राशन कार्ड लेने आये थे.
महिला रिंकी देवी, चम्पा देवी, रमता देवी आदि ने बताया कि राशन कार्ड देने के नाम पर प्रति लाभुक तीन सौ रुपये की मांग की जाती है. जो राशि देता है. उसी को राशन कार्ड दिया जा रहा है. जिस कारण कई महिलाओं ने पंचायत सरकार भवन के आगे हंगामा करने लगे. इसके बाद बिचौलिया सरकार भवन को बंद कर फरार हो गया.
इधर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य मो इकबाल ने बताया कि उसके वार्ड के उपभोक्ताओं से राशन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी. उन्होंने इस मामले में उच्चाधिकारी को फोन पर मामले की शिकायत की. इधर पंचायत सचिव देवानंद ने बताया कि अगर कोई रिश्वत ले रहा है तो उसको पकड़ कर रखिए. उस पर कार्रवाई की जायेगी