22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण मुक्त होगी फल्गु नदी

डीएम ने न्यायालय को बताया कि फल्गु से अतिक्रमण को हटाने का काम जारी है. अगले साल तक नदी को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त करा लिया जायेगा. डीएम ने बताया कि सीवरेज सिस्टम को लेकर भी एक योजना पाइपलाइन में है.

गया : फल्गु नदी में अतिक्रमण को लेकर हाइकोर्ट में दायर जनहित याचिका में गुरुवार को सुनवाई हुई. प्रतिज्ञा संस्था की ओर से दायर इस याचिका पर सुनवाई में गया के डीएम, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव वर्चुअली शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक डीएम ने न्यायालय को बताया कि फल्गु से अतिक्रमण को हटाने का काम जारी है. अगले साल तक नदी को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त करा लिया जायेगा. डीएम ने बताया कि सीवरेज सिस्टम को लेकर भी एक योजना पाइपलाइन में है.

इस मामले में अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी. इससे पहले आठ जुलाई को न्यायालय में सुनवाई के दौरान फल्गु में पड़े मलबा को हटाने व फल्गु में अतिक्रमण को हटाने के लिए की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गयी थी. उल्लेखनीय है कि फल्गु में बीते एक दशक में जिस तरह से अतिक्रमण हुआ व नदी को प्रदूषित किया गया, यह सभी के लिए चिंता का विषय है.

इधर, फल्गु में पानी की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार गंगा नदी से वाटर लिफ्टिंग पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इस योजना पर काफी गंभीर हैं. इस पर तेजी से काम भी चल रहा है. मानपुर में गंगा के पानी को स्टोर करने के लिए डैम निर्माण का काम जारी है.

पिछले दो दशक में जिले में पेयजल की जो समस्या हुई है, वह लोगों से लेकर सरकार तक के लिए एक बड़ी चुनौती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए गंगा उद्वह योजना के तहत गंगा को फल्गु में जोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. इस योजना के पूरा हो जाने से फल्गु में सालों भर पानी बना रहेगा, जो जलस्तर को बेहतर रखने में कारगर सिद्ध होगा. लेकिन, उससे पहले जरूरी है कि फल्गु को अतिक्रमण व प्रदूषण से मुक्त करा लिया जाये, ताकि पवित्र गंगा यहां आकर दूषित न हो.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें