पटना : पीएमसीएच के डाॅक्टरों में कोरोना मिलने का सिलसिला रुकता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को पीएमसीएच से कुल 24 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आये हैं. इनमें से छह पीएमसीएच के डाॅक्टर हैं. ये नेत्र रोग विभाग और शिशु रोग विभाग समेत कई दूसरे विभागों के डाॅक्टर हैं. इसके साथ ही माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की लैब से फिर एक तकनीशियन कोरोना पाॅजिटिव आया है. इस तरह से इस लैब से अब तक 19 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. यहां गुरुवार को लैब में आरटीपीसीआर मशीन से 341 जांच की गयी.
इसमें से चार पाॅजिटिव आयें. वहीं एंटीजन किट से 90 सैंपलों की जांच हुई जिसमें से 20 पाॅजिटिव आयें. ये सभी पीएमसीएच के डाॅक्टर, कर्मी और यहां आये मरीज हैं. वहीं, आइजीआइएमएस के तीन डाॅक्टर गुरुवार को कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही यहां का एक कर्मी भी पाॅजिटिव मिला है. वहीं यहां भर्ती चार अन्य मरीजों में कोरोना मिला है. यहां से कुल 10 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. यहां से पूर्व में भी कई डाॅक्टर, नर्स और कर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाये जा चुके हैं.
यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों की कोरोना जांच होती है. साथ ही यहां पिछले कुछ दिनों से डाॅक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और उनके परिजनों की जांच ओपीडी सेवा के तहत शुरू की गयी है़ इससे भी कई पाॅजिटिव सामने आ चुके हैं. इसकी लैब में गुरुवार को 1393 मरीजों की जांच की गयी, इसमें से 98 पाॅजिटिव पाये गये. इनमें आइजीआइएमएस के दस के अतिरिक्त पटना सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा भेजे गये 11 सैंपल, रोहतास के पांच, अररिया के आठ, आरा के 31, बांका के छह, सारण के 22 और गया के पांच सैंपल कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं.