17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2020 : लॉकडाउन में राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने की विशेष तैयारी, स्पेशल लिफाफे में भेज सकेंगे इस बार राखी…

पटना: डाक विभाग ने रक्षा बंधन को खास बनाने और राखियों को सुरक्षित भेजने के लिए डाकघरों द्वारा विशेष रूप से निर्मित डिजाइनर राखी लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी है. लॉकडाउन के कारण अधिकांश बहनें अपने भाई के पास या भाई बहन के पास नहीं पहुंच पायेंगे. इसलिए बहन के इस प्यार को भाइयों तक पहुंचाने की डाक विभाग ने खास तैयारी की है.

पटना: डाक विभाग ने रक्षा बंधन को खास बनाने और राखियों को सुरक्षित भेजने के लिए डाकघरों द्वारा विशेष रूप से निर्मित डिजाइनर राखी लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी है. लॉकडाउन के कारण अधिकांश बहनें अपने भाई के पास या भाई बहन के पास नहीं पहुंच पायेंगे. इसलिए बहन के इस प्यार को भाइयों तक पहुंचाने की डाक विभाग ने खास तैयारी की है.

Also Read: sarkari naukri 2020 : बिहार में सहायक प्राध्यापकों के 287 पदों पर होगी बहाली, जानें आवेदन की तिथि व पूरी जानकारी…
 राखी भेजने का समय निर्धारित किया गया…

पटना डिवीजन के वरीय डाक अधीक्षक हम्‍माद जफर ने बताया कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण यातायात के साधन बाधित होने से भाई-बहनों के प्रेम में कोई कमी न हो. इसके लिए वक्त रहते बुकिंग जरूरी है. डाक विभाग ने राज्य के अंदर के लिए 28 जुलाई तथा अंतर्राज्यीय सीमाओं के लिए 25 जुलाई तक का समय निर्धारित किया है.

वाटरप्रूफ है लिफाफा

उन्होंने बताया कि विशेष राखी लिफाफा प्लास्टिक आवरण वाला वाटरप्रूफ है, जो महज 10 रुपये में डाक शुल्क के अतिरिक्त उपलब्ध है. यह विशेष लिफाफा बारिश से तो राखी को बचायेगा ही साथ ही साथ रंगीन और डिजाइनर होने की वजह से इन्हें अन्य डाकों से अलग करने में समय की बचत और इन्हें त्योहार के पहले बांटने में भी सहूलियत होगी.

डाकियों को भी खास हिदायत

इसके लिए डाकियों को भी खास हिदायत दी गयी है. इस राखी का लिफाफा पटना जीपीओ, बांकीपुर प्रधान डाकघर के साथ-साथ अन्य डाकघरों में भी उपलब्ध है. मिली जानकारी के अनुसार डाक विभाग ने बीस हजार से ज्यादा वाटर प्रूफ लिफाफे मंगवाये हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें