रांची : अगर ज्यादा जरूरी नहीं है, तो अस्पताल जाने से बचें. कोरोना संक्रमण का खतरा है. रिम्स में करीब अाधा दर्जन ऐसे संक्रमित मिले हैं, जो सर्जरी या सामान्य बीमारी का इलाज कराने के लिए आये थे. इलाज के दौरान जांच कराने पर वे पॉजिटिव पाये गये. राजधानी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ये बातें कही.
डॉक्टरों की मानें तो कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सामान्य बीमारी का इलाज करानेवाले मरीजों को सतर्क रहना जरूरी है. मरीज किसी अन्य बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रहे हैं और घर पहुंचने के बाद उनकी तबियत बिगड़ जा रही है. जांच कराने पर वे पॉजिटिव पाये जा रहे हैं.
कांके व बरियातू के मरीज अन्य बीमारी का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहां जांच के बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, बूटी मोड़ स्थित एक अस्पताल में दो मरीज और कोकर चौक स्थित दो मरीज अन्य बीमारी का इलाज कराने आये थे, जांच कराने पर वह भी पॉजिटिव पाये गये.
Post by : Pritish sahay