20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में 24 घंटे में दो लोगों की मौत, एक की कुएं में मिली लाश तो दूसरा पेड़ से लटकता मिला

गोड्डा : मेहरमा में 24 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत को लेकर मामला गरमा गया है. एक मामले में 18 वर्षीय युवक की लाश बहियार के कुएं में तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में हत्या की आशंका को लेकर मृतक की मां के बयान पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दूसरे मामले में 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश बौरमा गांव के बहियार में एक पेड़ से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया है. दोनों ही घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.

गोड्डा : मेहरमा में 24 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत को लेकर मामला गरमा गया है. एक मामले में 18 वर्षीय युवक की लाश बहियार के कुएं में तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में हत्या की आशंका को लेकर मृतक की मां के बयान पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दूसरे मामले में 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश बौरमा गांव के बहियार में एक पेड़ से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया है. दोनों ही घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.

दो दिन से युवक था गायब, कुएं में तैरता मिला शव

मेहरमा थाना क्षेत्र के देवनचक के कुमसा बहियार स्थित सिंचाई कूप से पुलिस ने बुधवार की देर शाम लाश बरामद किया है. देवनचक के लोगों द्वारा युवक की लाश को तैरता देख कर इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी. कुआं के पास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ खड़ी हो गयी.

सूचना पर पुलिस ने मेहरमा थाना प्रभारी ललित कुमार पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर कुएं से ग्रामीणों के सहयोग से लाश को बाहर निकाला. लाश की पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने बताया कि पुरी तरह से लाश के डिकंपोज हो जाने की वजह से पहचान कर पाना मुश्किल था. इस बात की सूचना ग्रामीणों से मिलने पर मृतक के परिवार के लोग पहुंचकर लाश की पहचान देवनचक निवासी 18 वर्षीय मो. असर के रूप में किया है.

लाश को कब्जे में लेकर पुलिस थाना ले आयी, गुरुवार की सुबह मृतक की मां अबरून खातुन के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में पुलिस को दिये बयान में मृतक की मां अबरून खातुन ने बताया कि दो दिन से उसका पुत्र गायब था. दो माह पूर्व उसके पुत्र के साथ खेल के दौरान गांव के ही मो. रमजू 32 वर्ष से लड़ाई हुई थी. उसके पुत्र ने रमजू की बीबी के साथ मारपीट भी की थी.

उस वक्त रमजू के परिवार द्वारा दो माह के अंदर जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी. मृतक की मां ने इस बात की भी जानकारी पुलिस को दिया कि उसके पुत्र के हत्या में मो. रमजू के साथ साथ 50 वर्षीय मो. डिगवा, 30 वर्षीय मो. इस्तखार तथा 25 वर्षीय मो. निजाम का हाथ पुत्र की हत्या में है.

प्रथम श्रेणी से पास हुआ था मो. असर

विलाप करते हुए मां ने पुलिस के समक्ष बताया कि उसके पुत्र का रिजल्ट हाल में ही आया था. मैट्रिक की परीक्षा में पुत्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. वह उच्च विद्यालय देवनचक का छात्र था. अपनी बेहतर रिजल्ट पर अपने दोस्तों के साथ मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त किया था. पिता मो. सोजिद ने बताया कि उसके पुत्र के बेहतर पढाई को लेकर तैयारी चल रही थी, मगर अब उसका बेटा ही दुनिया छोड़कर चला गया.

वहीं, अपनी बात कहते-कहते पिता लगातार बेहोश होकर गिर रहे थे. होश आने पर वो एक ही बात कहते थे कि उसके बेटे का सपना था पढ़-लिखकर फौज में भर्ती होना. देश की सेवा करना चाहता था मगर अब संभव नहीं है.

मेहरमा के थाना प्रभारी ललित कुमार पांडेय ने कहा कि मृतक के मां के लिखित आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. कांड संख्या 123/20 के तहत मामला दर्ज कर हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

दूसरी घटना

मेहरमा थाना क्षेत्र के ही बौरमा बहियार के पास स्थित आम के बगीचे में गुरुवार की सुबह 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकती देख ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया. अफरा तफरी के बाद जुटे ग्रामीणों ने लाश की पहचान 40 वर्षीय विकास कुंदया के रूप में की है. हालांकि करीब दो घंटे तक लाश की पहचान पेड़ से टंगे होने की वजह से आसपास के लोगो द्वारा नहीं कर पायी गयी थी. मगर भीड़ में से वृद्ध व्यक्ति द्वारा इसकी पहचान बाजितपुर निवासी विकास कुंदया के रूप में की गयी.

मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद परिवार के सदस्य बगीचा पहुंचे. इस बात की सूचना थाना प्रभारी ललित कुमार पांडेय को दिये जाने के बाद श्री पांडेय दल बल के साथ बगीचा पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया. मामले को लेकर मृतक के चाचा प्रदीप कुंडया ने बताया कि बुधवार की शाम विकास अपनी पत्नी से कुछ रुपये की मांग की थी. पत्नी ने पैसा देने से मना कर दिया था.

इसके बाद विकास सीधे घर से निकल गया था. सुबह के वक्त विकास के मौत की खबर परिजनों को मिली. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें