Plasma therapy news : कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए कर्नाटक सरकार के इस प्लान की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने वालों को 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है. सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से प्लाज्मा डोनर की संख्या बढ़ सकती है और कोरोना की लड़ाई में यह एक बड़ा फैसला हो सकता है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने प्लाज्मा की मांग को देखते हुए राज्य में प्लाज्मा डोनेट करने वालों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा कर दी. सरकार ने कहा कि जो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करना चाहते हैं उन्हें सरकार 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी.
सरकार की ओर से यह ऐलान मेडिकल शिक्षा मंत्री के. सुधाकर किया. सुधाकर ने बताया कि राज्य में अभी तक 17,390 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिनमें से 4,992 लोग बेंगलुरु के हैं. उन्होंने संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों से अपना प्लाज्मा दान करने की अपील की. सुधाकर ने कहा, ‘कृपया इसे अन्यथा ना लें. हमने दानदाता को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सभी ठीक हो चुके मरीज कृपया स्वेच्छा से आगे बढ़कर प्लाज्मा दान करके मरीजों को स्वस्थ होने में मदद करें.’
प्लाज्मा थेरेपी कारगार- मेडिकल शिक्षा मंत्री सुधाकर ने कहा कि यह पद्धति वर्तमान में कारगर है. पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर कि क्या कर्नाटक में प्लाज्मा थेरेपी की गई है, सुधाकर ने बताया कि पांच मरीजों का इस पद्धति से इलाज किया गया उनमें से तीन स्वस्थ हो गए जबकि दो अन्य की मौत हो गई. सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास सूचना है कि प्लाज्मा थेरेपी कोविड के मरीजों पर काफी हद तक कारगर है. इसलिए सरकार ने 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का आदेश दिया है.’
कर्नाटक में करीब 1000 मरीजों की मौत– बता दें कि कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस से तकरीबन 1000 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 27 हजार से अधिक मामले अब तक सामने आए हैं. पिछले सात दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हुई है
Posted By : Avinish Kumar Mishra