9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Bihar: कैदी की इलाज के दौरान हुई थी मौत, जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि से जेल में हड़कंप

भागलपुर; विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में बंद विचाराधीन बंदी सुल्तानगंज के फतेहपुर निवासी 32 वर्षीय रूपेश मंडल की मौत सोमवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गयी थी. सोमवार शाम ही जगदीशपुर सीओ के निर्देश पर मृतक के शरीर से कोरोना जांच सैंपल लिया गया. मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में विचाराधीन बंदी रूपेश मंडल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही उनके परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव लेकर सुल्तानगंज चले गये.

भागलपुर; विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में बंद विचाराधीन बंदी सुल्तानगंज के फतेहपुर निवासी 32 वर्षीय रूपेश मंडल की मौत सोमवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गयी थी. सोमवार शाम ही जगदीशपुर सीओ के निर्देश पर मृतक के शरीर से कोरोना जांच सैंपल लिया गया. मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में विचाराधीन बंदी रूपेश मंडल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही उनके परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव लेकर सुल्तानगंज चले गये.

Also Read: Coronavirus In Bihar: दो दिनों में दो सीनियर डॉक्टरों की मौत, रिटायर्ड अंडर सेक्रेटरी समेत पांच लोग कोरोना से मरे
मृत बंदी का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर से हड़कंप

इधर मृत बंदी का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर जेल परिसर के भीतर तेजी से फैल गयी. जेल प्रशासन ने भी सजगता बरतते हुए मंगलवार शाम से ही कारा विभाग को इसकी जानकारी दी. मुख्यालय को जेल में मौजूद सभी बंदियों, अफसर और कर्मियों का कोरोना जांच कराने के लिये पत्र लिखा है.

सभी जेलों को सैनिटाइज कराने के लिये पत्र लिखा

साथ ही कैंप जेल सहित सभी जेलों को सैनिटाइज कराने के लिये पत्र लिखा है. 15 फरवरी 2019 को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में क्रांति मंडल की पत्नी रूपा देवी को डायन बता केरोसिन छिड़ककर आग लगा दिया गया था. मामले में महिला ने मौत से पहले अपना डेथ डिक्लेरेशन स्टेटमेंट दिया था. जिसमें सात अभियुक्तों का नाम लिया था. नाम लिये गये अभियुक्तों में फतेहपुर निवासी रूपेश मंडल और उसका भाई भी शामिल था. इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें