22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस, एसीएमओ कार्यालय कर्मी सहित जिले में 71 पॉजिटिव मिले

सीएस, एसीएमओ कार्यालय कर्मी सहित जिले में 71 पॉजिटिव मिले

भागलपुर: जिले में कोरोना अब विस्फोटक रूप में सामने आ रहा है. जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, कर्मी इसके शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को जिले में एक साथ 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. ये सभी शहरी क्षेत्र के हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1172 पहुंच गया है. शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 316 हो गयी है. सोमवार को शहर में रहने वाले 40 लोग कोरोना का शिकार हुए है. वहीं अभी जिले में कुल 527 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. बांका समेत दूसरे जिले के मेडिकल कॉलेज में कोरोना की वजह से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का शिकार अस्पताल अधीक्षक डॉ एके भगत हो गये हैं. इसके अलावा सदर अस्पताल कार्यालय के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) कार्यालय में तैनात 8 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें एसीएमओ का चालक भी शामिल है.

इन जगहों से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

परबत्ती में 11 साल की बच्ची, लालकोठी में 45 साल के व्यक्ति, भीखनपुर में 25 साल की महिला आदि कोरोना पॉजिटिव हुए है. ये इसमें से कई लोग गुमटी नंबर तीन के रहने वाले है. जीरोमाइल में 43, 30 साल का आदमी, तिलकामांझी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत 27 साल की महिला कर्मी, सुरर्खीकल में 24, 34, 20 साल के महिला एवं पुरुष, तिलकामांझी में 35 साल के युवक 50 साल का आदमी, भीखनपुर में 37,35 साल के युवती एवं युवक, शाहजादपुर का 30 साल का युवक, दिगंबर सरकार लेन में रहने वाले 54,35 साल का आदमी,60 साल के बुजुर्ग, चुनहारी टोला मे रहने वाली 43 साल की महिला, भागलपुर शहरी क्षेत्र में रहने वाले 48 साल का पुरुष, बरारी में रहने वाले 28 साल का युवक, 50 साल का बुजुर्ग,

शिवपुरी कोलोनी में रहने वाले 32 साल का युवक, ईपीएफ कार्यालय में तैनात 50 साल के कर्मी, गोड्हटा चौक के 25 साल के युवक, 05 पांच साल का बच्चा, 52 साल की महिला, 28 साल की युवती, 32 साल का युवक, एलआइसी कोलोनी मे रहने वाले 24 साल का युवक, अलीगंज के 52 साल का आदमी, लालबाग में रहने वाली 48,75 साल की महिला,34 साल की महिला, आदमपुर में रहने वाले 50 साल का आदमी, इशाकचक में रहने वाले 53 साल के बुजुर्ग, 50 साल के बुजुर्ग, बाल्टी कारखाना क्षेत्र में रहने वाले 16, 30, 50 साल की युवती एवं महिला, 30 साल के युवा,

बरहपुरा में रहने वाले एक 42 साल के ड्रग विभाग के कर्मी, नया टोला में रहने वाले 52 साल का बुजुर्ग, महमदाबाग में रहने वाले 26 साल का युवक, सचिच्चानंद में रहने वाले 37 साल का युवक, मशाकचक में रहने वाली 38 साल की महिला, न्यू बैंक कोलोनी में रहने वाली 32 साल की युवती, ज्योति विहार कोलोनी में रहने वाले 32 साल के युवा, बनर्जी रोड में रहने वाले 58 साल के बुजुर्ग, दीपप्रभा सिनेमा हॉल के समीप रहने वाले 30 साल के युवा, सरकारी कार्यालय में तैनात एक 58 साल का कर्मी, पीएचडी विभाग में कार्यरत 59 साल का कर्मी, सदर अस्पताल कैंपस में रहने वाले आठ लोग, न्यू विक्रमशिला कोलोनी में रहने वाले 50 साल के बुजुर्ग और खंजरपुर सिविल कोर्ट के 55 साल के बुजुर्ग. ये सभी संक्रमित पाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें