14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्क फ्रॉम होम हुई झारखंड सरकार : कोई स्कैन कर मंगवा रहा ई-मेल, कोई घर से फाइलों का कर रहा निबटारा

कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए झारखंड सरकार भी वर्क फ्रॉम होम हो गयी है. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के संक्रमित होने के बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम कोरेंटाइन पर हैं

रांची : कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए झारखंड सरकार भी वर्क फ्रॉम होम हो गयी है. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के संक्रमित होने के बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम कोरेंटाइन पर हैं. वह मुख्यमंत्री आवास से फोन पर ही कामकाज निपटा रहे हैं. संक्रमण की आशंका खत्म करने के लिए उनका मंत्रिमंडल भी घर से काम कर रहा है.

कोई स्कैन कर ई-मेल से फाइलें मंगवा रहा है, तो कोई घर में बैठ कर फाइलों का निबटारा कर रहा है. मंत्री बहुत जरूरी हाेने पर ही मंत्रालय या किसी दूसरी जगह जाने के लिए घर से निकल रहे हैं. वह जनता को भी बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह देते हैं.

तीन दिनों से घर पर फाइलें निपटा रहे हैं रामेश्वर उरांव : इधर वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव भी पिछले तीन दिनों से घर पर रह कर ही जरूरी फाइलों का निपटारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रयास कर रहे हैं कि घर से ही काम हो. जरूरत पड़ने पर ही मंत्रालय जायेंगे. उन्होंने कहा मंत्रालय में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फाइलों का निपटारा किया जायेगा. डॉ उरांव ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

भारत सरकार ने भी अपील की है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपने घरों से नहीं निकले. तभी निकले जब बहुत जरूरी हो. घर से बाहर निकलने वाले लोग हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें.

सरकारी बंगला से कार्य निबटा रहे हैं भोक्ता : श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने विभाग के सभी कार्य सरकारी बंगला से निबटा रहे हैं. श्री भोक्ता इन दिनों होम कोरेंटिन में हैं. उन्होंने बताया कि विभाग के सभी कार्य वह अपने रांची स्थित आवास से निबटा रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में रहने और केंद्र व झारखंड सरकार के निर्देशों का पालन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जान है, तो जहान है.

स्कैन कर इ-मेल से फाइलें मंगवाते हैं जगरनाथ : कोविड-19 के प्रकोप के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोकारो स्थित अपने आवास से ही शिक्षा विभाग के अधिकांश कामों को निबटा रहे हैं. इस दौरान विभाग स्तर से उन्हें आवश्यक फाइल स्कैन कर ईमेल के माध्यम से भेजा जाता है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद पुनः विभाग को स्कैन कर फाइल वापस लौटा दी जाती है.

शिक्षा मंत्री इस दौरान आवश्यकता अनुरूप बीच-बीच में विभाग भी आते रहे हैं. इस दौरान पारा शिक्षक, निजी स्कूल की फीस बढ़ोतरी से संबंधित मामलों को लेकर आयोजित बैठक में भी शामिल हुए हैं. मंत्री अपने क्षेत्र में लोगों के बीच आते-जाते रहते हैं. कोरोना से बचाव को लेकर आवश्यक मापदंडों का भी पालन करते हैं.

बिना बहुत जरूरी हुए घर से नहीं निकलते हाजी हुसैन : अल्पसंख्यक कल्याण एवं निबंधन विभाग के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी अपने आवास से ही सरकारी कामकाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल ज्यादा काम आवास से ही निबटा रहे हैं. उनका प्रयास होता है कि बहुत आवश्यक न हो, तो आवास से ही काम किया जाये. कार्यालय जाने के बारे में उन्होंने कहा कि अभी स्थिति देखी जायेगी. हालात देखने के बाद ही सोचेंगे कि कार्यालय जायें या नही, लेकिन आवास से काम को प्राथमिकता दे रहे हैं.

घर से काम करेंगे आलम : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वे अभी अपने विधानसभा क्षेत्र आये हुए हैं. बुधवार को रांची पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि अभी घर से ही काम करने का प्रयास करेंगे. जरूरत पड़ने पर ही मंत्रालय जायेंगे. श्री आलम ने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोरोना की कोई दवा नहीं है. जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें. सामाजिक दूरी बना कर रखें. मास्क जरूर पहनें. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इसको लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

चंपई भी वर्क फ्रॉम होम : परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि अभी कोरोना के कारण बचाव जरूरी है. इसलिए सरायकेला स्थित घर से ही विभागीय काम कर रहा हूं. मेल पर दस्तावेज आ जाता है. जरूरी पड़ने पर मंत्रालय जाकर काम करूंगा. अभी जरूरत है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर काम करें.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें