14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश ने पूर्व मंत्री निषाद, ईएनटी विशेषज्ञ समेत पांच लोगों के निधन पर जताया शोक

पटना : बिहार में मंगलवार को पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. पांचों लोगों में पूर्व मंत्री, पूर्व कुलपति, चिकित्सक, पत्रकार और एदार-ए-शरिया के मगध डिवीजन के अध्यक्ष शामिल हैं.

पटना : बिहार में मंगलवार को पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. पांचों लोगों में पूर्व मंत्री, पूर्व कुलपति, चिकित्सक, पत्रकार और एदार-ए-शरिया के मगध डिवीजन के अध्यक्ष शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं पटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ निहार नंदन प्रसाद सिंह, पटना के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ एनके सिंह, पीर मंसूर के ईमाम एदार-ए-शरिया मगध डिवीजन के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैय्यद इकबाल अहमद हसनी बरकाती और उर्दू दैनिक समाचार पत्र तासीर के कार्यकारी संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद हाशमी के निधन पर शोक जताया है.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद के निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में क्षति हुई है. विद्यासागर निषाद के अंतिम संस्कार के लिए प्रोटोकॉल के आनुरूप जिला प्रशासन खगड़िया को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि डॉ एनके सिंह नाक, कान एवं गला के प्रसिद्ध डॉक्टर थे. उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. डॉ सिंह एक प्रसिद्ध इतिहासविद् एवं शिक्षाविद थे. उनके निधन से शैक्षणिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

इसके अलावा पीर मंसूर के ईमाम एदार-ए-शरिया मगध डिवीजन के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैय्यद इकबाल अहमद हसनी बरकाती के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि हजरत मौलाना सैय्यद इकबाल अहमद हसनी बरकाती साहब के इंतकाल की खबर से बहुत दुखी हूं. हजरत मौलाना हजरत मौलाना सैय्यद इकबाल अहमद हसनी बरकाती पीर मंसूर के इमाम तथा एदार-ए-शरिया मगध डिवीजन के अध्यक्ष तथा बिहार के मशहूर आलिम-ए-दीन थे. खुर्शीद हाशमी ने अपनी लेखनी की बदौलत पहचान बनायी थी. उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें