14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका के शहरी क्षेत्र में कोरोना के 12 नए मामले

बांका के शहरी क्षेत्र में कोरोना के 12 नए मामले

बांका: वैश्विक महामारी कोरोना शहरी क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहा है. सोमवार को 12 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें से तीन महिलाएं संक्रमित हैं. चिंता की बात यह है बैंक में भी तेजी से कोरोना का प्रवेश जारी है. नये रिपोर्ट में एसबीआई की एक महिला कर्मी सहित दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि शहर के सबसे घनी आबादी वाला इलाका तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहा है.

जानकारी के मुताबिक बाबूटोला में तीन, करहरिया में दो, विजनगर, बस स्टेंड से एक-एक व महेशाडीह से एक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा वैशाली व मुंगेर जिला के भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव बांका में पाये गये हैं. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. नये मामले आने के बाद शहरी क्षेत्र में दहशत का वातावरण कायम हो गया है. 12 नये मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 311 पहुंच गयी है. इसमें से 255 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस लौट गये हैं. वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 56 पहुंच गयी है. यानी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

हैदराबाद से आये इंजीनियर सहित दो हुए स्वस्थ्य : बीते कुछ दिन पहले ईवीएम से संबंधित जांच के लिए हैदराबाद से आये एक इंजीनियर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इंजीनियर का दोबारा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है. स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गयी है. इसके अलावा बांका सदर क्षेत्र से एक अन्य मरीज भी स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे.

सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की मांग : शहरी क्षेत्र में लगातार मिल रहे नये-नये कोरोना मरीज से शहरी जनता खासी परेशान प्रतीत हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर आम बातचीत में सभी लॉकडाउन की मांग कर कर रहे हैं. हालांकि, अबतक जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें