योगापट्टी: कोरोना संकट को लेकर सोशल डिस्टैंसिंग के जारी निर्देशों के बीच प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित इफको केंद्र पर यूरिया खाद उपलब्ध होते ही सोमवार को किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. केंद्र पर कोरोना के बचाव के कोई भी इंतजाम नहीं किये गये थे.
यूरिया लेने पहुंचे किसानों के बीच ठेलमठेल होती रही. पहले यूरिया लेने के प्रयास में कई किसान आपस में उलझ गये. वाद-विवाद और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया. इसके बाद भगदड़ मच गयी, इसमें एक किसान का पैर टूट गया.
हालांकि हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत और कत्तारबद्ध कराकर अंचल गार्ड को तैनात कर चली गई. लेकिन पुलिस के जाने के बाद दो अंचल गार्ड भी किसानों के हजारों की भीड़ नहीं रोक पाये.
किसानों में फिर बवाल और भगदड़ मच गयी और भगदड़ में एक किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से मटकोटा निवासी किसान को पीएचसी ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. किसानों का कहना था कि प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया था, ऐसे में हालात बेकाबू हुए.